/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/whatsapp-im-2025-07-09-19-01-37.jpeg)
मकान पर सील लगाते आरडीए के कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने गांव ठोठर में सील लगाई है। विभाग की इस कार्यवाही से अन्य लोगो में खलबली मची है।
गांव ठोठर में सैफ द्वारा 700.00 वर्ग मीटर में पांच कमरे किचन और बाथरूम हाल बिना नक्शे के बनाया गया। इस मामले में विभाग की और से कारण बताओ नोटिस भू- स्वामी को जारी किये गए। साथ ही इस मामले मे नियत तिथी 27 फऱवरी 2024 की गई। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। बुधवार को सचिव के निर्देश पर मकान पर टीम निर्माण अधीन मकान पर पहुंची। मौके पर जाकर टीम ने देखा तो कार्य चल रहा हैं। इस पर टीम ने मकान स्वामी के बारे मे पूछा। जोकि काम कर रहे मजदूरों ने कोई जवाब नही दिया। इस पर टीम ने आरडीए ने मकान पर सील लगा दी। भू माफियाओं मे खल बली मची रही।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जल एवं गृह की पुरानी दरों को लागू कराया जाए, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Rampur News: विश्व हिंदू महासंघ के सत्यप्रकाश जिला अध्यक्ष, पंकज बने नगर अध्यक्ष
रामपुर न्यूजः जिला अस्पताल में अब संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर आईकार्ड पहनकर आएंगे