/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/what-2025-07-09-18-50-58.jpeg)
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते विकलांग सेवा संगठन के कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आल इंडिया विकलांग सेवा संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि रामपुर शहर में बेरोजगारी बहुत है। अधिकांश बीड़ी मजदूर, रिक्शा चालक कारचोब मजदूर और दिव्यांग हैं। वे बहुत गरीब हैं, वे वाटर टैक्स और हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरों पर भुगतान करने में असमर्थ हैं। जल एवं गृह कर पुराने सर्किल रेट पर लागू किया जाए।
जिस तरह औद्योगिक नगरी गाजियाबाद में किया गया है। नगरपालिका परिषद में नालों की सफाई में घोटाला किया गया है जिससे घरों में बारिश, नालों और गटर का गंदा पानी घरों में घुस रहा है, इसलिए नालों की सफाई कराने वाले ठेकेदार का नाम और उसे कितनी धनराशि में ठेका दिया गया था। इसकी पूरी जानकारी संगठन को उपलब्ध कराई जाए। नगरपालिका परिषद ने सड़क एवं खड़ंजा निर्माण कार्य में भी घोटाला किया है। पुरानी ईंटो को उखाड़ कर दोबारा उन्हीं ईंटो से निर्माण किया गया है। इसकी जांच करवाकर कठोर कार्रवाई की जाय।शहर में बिजली व्यवस्था चौपट है, गर्मी में बिजली कटौती की जा रही है। ज्ञापन पर सिफात अली खान, नूर अहमद, फैजान अली, सुहेल अहमद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: विश्व हिंदू महासंघ के सत्यप्रकाश जिला अध्यक्ष, पंकज बने नगर अध्यक्ष
Rampur News: शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले