/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/1002950549-2025-10-27-23-32-49.jpg)
कालोनी को तहसील नहस करती जेसीबी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, https://youngbharatnews.com नेटवर्क। रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने अगापुर बरेली बाईपास के पास बिना मानचित्र मकान बनाए जाने के मामले में जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया हैं।
ओम प्रताप, राधे श्याम, रामवीर यादव द्वारा खसरा संख्या 692,711,693,717 लगभग नौ हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मिट्टी की रोड वी ईटों के निशान लगाकर भूखंडों का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर कोई मानचित्र की स्वीकृति नहीं दिखाई गई है। इस पर सोमवार को रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने प्लाटिंग पर दोस्तीकरण की कार्यवाही की है। विभाग की इस कार्यवाही से अन्य लोगों में खलबली मची रही। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता रवि शंकर, जगदीश पाल सिंह और कोतवाली पुलिस मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: यंग भारत न्यूज पोर्टल पर चली खबर तब लोनिवि अफसरों ने भरवाए गांधी समाधि रोड के गड्ढे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us