Advertisment

Rampur News: 94 विद्यार्थियों ने छोड़ी डीएलएड की परीक्षा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को चार केंद्रों पर हुई। परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में कराया गया। केंद्र में प्रवेश से लेकर परीक्षा कक्ष तक विद्यार्थियों की सघन चेकिंग की गई।

author-image
Akhilesh Sharma
1002950440

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को चार केंद्रों पर हुई। परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में कराया गया। केंद्र में प्रवेश से लेकर परीक्षा कक्ष तक विद्यार्थियों की सघन चेकिंग की गई।

डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू कराई जाएगी। इसमें 880 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 94 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शहर के राजकीय रजा इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सैंजनी नानकार,खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज और मुर्तजा इंटर काॅलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नकलविहीन परीक्षा को कराने के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। पहले सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्तूबर तक होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया किप्रथम प्रश्न पत्र बाल विकास पंजीकृत 697, अनुपस्थित 46, उपस्थित651, द्वितीय प्रश्न पत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांत पंजीकृत 778 अनुपस्थित 48 उपस्थित 730 रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: नोडल अधिकारी ने ज्वाला नगर में 9.53 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी का किया निरीक्षण

Rampur News: नोडल अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिलक का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को प्रभावी, पारदर्शी एवं सुलभ बनाने के निर्देश।

Advertisment

Rampur News: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रामपुर पुलिस ने आठ गिरफ्तार

Rampur News: आईआईए 18-19 दिसंबर में आयोजित करेगा टूरिज्म एक्सपो, रामपुर बनेगा चारधाम यात्रा द्वार

Advertisment
Advertisment