Advertisment

Rampur News: नोडल अधिकारी ने ज्वाला नगर में 9.53 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी का किया निरीक्षण

जनपद के नोडल अधिकारी श्री सुभाष चंद्र शर्मा ने रामपुर शहर के ज्वालानगर में जल जीवन मिशन (शहरी) द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 9.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी का औचक निरीक्षण किया।

author-image
Akhilesh Sharma
1002950224

ज्वालानगर में निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने रामपुर शहर के ज्वालानगर में जल जीवन मिशन (शहरी) द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 9.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी का औचक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि टंकी निर्माण का लगभग 33 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा परियोजना के अंतर्गत 2042 नये नल कनेक्शन प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन टंकी की ऊँचाई 22 मीटर एवं गहराई 3 मीटर है। कार्य पूर्ण होने पर यह टंकी ज्वालानगर क्षेत्र में 24 घंटे सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को निरंतर जल उपलब्धता का लाभ प्राप्त होगा।

नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें:-

Rampur News: नोडल अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिलक का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को प्रभावी, पारदर्शी एवं सुलभ बनाने के निर्देश।

Advertisment

Rampur News: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रामपुर पुलिस ने आठ गिरफ्तार

Moradabad News: रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने भीषण अग्निकांड

Rampur News: रामपुर पार्क की जमीन पर काबिज लोगों को खदेड़ा, पक्के निर्माण जेसीबी से किए ध्वस्त, मची खलबली

Advertisment
Advertisment
Advertisment