Advertisment

Rampur News: टांडा में आरोप प्रत्यारोपों के समाधान को फिर से हुई पैमाइश, 1200 दुकानें ध्वस्त होने के कगार पर, रात भर चल रहे घन-हथौड़े

टांडा में अतिक्रमण में 1200 दुकानों पर कभी भी बुलडोजर गरज सकता है। पैमाइश में गड़बड़ी की शिकायतों के चलते लोक निर्माण विभाग ने सोमवार को कुछ स्थानों पर दोबारा पैमाइश कराई। वहीं रातों में भी लोग दुकानें खुद तोड़ रहे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में दोबारा पैमाइश कराते लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में लोक निर्माण विभाग 1200 दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू करेगा। इससे पहले लोगों के आरोप प्रत्यारोपों को भी सुलझाया जा रहा है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि जमीनें कम ज्यादा नापी जा रही हैं। इसी शिकायत के समाधान को सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कुछ स्थानों पर दोबारा पैमाइश करके लोगों को शांत किया। वहीं, टांडा में अधिकांश लोग दिन रात अपनी दुकानें खुद तोड़ने में जुट गए हैं। जिससे जाम भी लग रहा है।

टांडा बादली में लोक निर्माण विभाग की सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के कारण मार्ग का विस्तार किया जा रहा है। इसी वजह से अतिक्रमण हटाया जाना है। अतिक्रमण की जद में करीब 1200 दुकानें आ रही हैं। कुछ लोग हाईकोर्ट भी गए लेकिन वहां से कुछ दिन की मोहलत मिली है। लेकिन कोर्ट ने स्टे नहीं दिया। अब दुकानों के टूटने की तारीख करीब आती जा रही है। लोनिवि ने 11 अगस्त तक का समय दिया था। लेकिन कुछ लोगों ने आरोप प्रत्यारोप लगा दिए कि कम-ज्यादा दुकानें नापी गई हैं। इसी शंका के समाधान के लिए सोमवार को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की मौजूदगी में पैमाइश दोबारा की गई और शंका का समाधान कराया गया। इस बीच काफी बहस भी दुकानदारों की आपस में हुई। 

रामपुर
टांडा में रातों रात दुकानदार खुद दुकानें तोड़ने में विवश हैं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

दूसरी तरफ घबराए हुए दुकानदार अपनी दुकानें दिन रात तोड़ने में लगे हैं। रात में दुकानों को तोड़ने के लिए कुछ दुकानदार हाइड्रा लेकर आ गए, जिससे बाजपुर मार्ग पर कई बार जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया। रात में लोगों ने दुकानें तोड़ने को घन और हथौड़े चलाए जिससे लोगों को सोने में दिक्कत हुई। वहीं दुकानों के टूटने में अब कभी भी कार्रवाई हो सकती है। माना यह जा रही है कि 13 या 14 अगस्त को भी अतिक्रमण हटाया जा सकता है। 

Advertisment
रामपुर
अपनी दुकानों पर रात में घन चलाकर लेंटर तोड़ते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

उधर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उदयपाल सिंह ने बताया कि कुछ स्थानों पर शिकायत थी, वहां दोबारा पैमाइश करके शंका समाधान करा दिया गया है। अब जल्द अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः- 

Rampur News: स्कूली बच्चों ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली

Rampur News: ई-रिक्शा से टकराई बाजपुर के युवक की बाइक, एक दोस्त की मौत दूसरा घायल

Advertisment

Rampur News: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, शिनाख्त नहीं

Rampur News: आज 13 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल

Rampur News: पहाड़ों पर हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के कई गांवों में बाढ़

Advertisment
Advertisment