/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/12300-2025-08-10-22-38-42.jpg)
घायल को जिला अस्पताल ले जाते लोग। इंसेट में मृतक की फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा के पास ई-रिक्शा से एक बाइक टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त हैं जोकि बाजपुर के रहने वाले थे। बाइक से टांडा घूमने आए थे।
पुलिस के मुताबिक बाजपुर (ऊधम सिंह नगर) के गन्ना मील संजय नगर निवासी रिंकू और गुन्नू दोस्त हैं। रविवार को दोनों बाइक से टांडा की ओर आए थे। बाइक गुन्नू (17) पुत्र जयमिश चला रहा था। रिंकू (25) पुत्र राजीव बाइक पर पीछे बैठा था। तेज रफ्तार बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। बाइक टकराते ही गिर गई और दोनों घिसटकर काफी दूर जा गिरे। गुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों को सूचना दी गई।
दंपति और छह साल का बच्चा घायल
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/345-2025-08-10-22-03-03.jpeg)
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के रायपुर समदा निवासी मुबीन पुत्र मुक़ीम (34) पत्नी फूल जहां और बेटा राजा हुसैन, उम्र 6 वर्ष को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल गजरौला थाना टांडा जा रहा था। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों घायल हो गए। मुबीन के अधिक चोट आई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, शिनाख्त नहीं
Rampur News: आज 13 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल
Rampur News: पहाड़ों पर हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के कई गांवों में बाढ़
Rampur News: पहाड़ों पर हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के कई गांवों में बाढ़
Rampur News: भाकियू की तिरंगा यात्रा में गूंजा- भारत मां के चार सिपाही, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई