Advertisment

Rampur News: ई-रिक्शा से टकराई बाजपुर के युवक की बाइक, एक दोस्त की मौत दूसरा घायल

टांडा के पास ई-रिक्शा से बाइक टकरा गई। हादसे में एक दोस्त की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाजपुर के रहने वाले थे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

घायल को जिला अस्पताल ले जाते लोग। इंसेट में मृतक की फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा के पास ई-रिक्शा से एक बाइक टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त हैं जोकि बाजपुर के रहने वाले थे। बाइक से टांडा घूमने आए थे। 

पुलिस के मुताबिक बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)  के गन्ना मील संजय नगर निवासी रिंकू और गुन्नू दोस्त हैं। रविवार को दोनों बाइक से टांडा की ओर आए थे। बाइक गुन्नू (17) पुत्र जयमिश चला रहा था। रिंकू (25) पुत्र राजीव बाइक पर पीछे बैठा था। तेज रफ्तार बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। बाइक टकराते ही गिर गई और दोनों घिसटकर काफी दूर जा गिरे। गुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों को सूचना दी गई। 

दंपति और छह साल का बच्चा घायल

रामपुर
घायल मोबीन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के रायपुर समदा निवासी मुबीन पुत्र मुक़ीम (34) पत्नी फूल जहां और बेटा राजा हुसैन, उम्र 6 वर्ष को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल गजरौला थाना टांडा जा रहा था। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों घायल हो गए। मुबीन के अधिक चोट आई है।  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, शिनाख्त नहीं

Rampur News: आज 13 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल

Rampur News: पहाड़ों पर हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के कई गांवों में बाढ़

Rampur News: पहाड़ों पर हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के कई गांवों में बाढ़

Rampur News: भाकियू की तिरंगा यात्रा में गूंजा- भारत मां के चार सिपाही, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई

Rampur News: स्कूलों में भी रही रक्षाबंधन की धूम, कहीं बनाईं राखी तो कहीं बच्चों ने बांधी राखियां

Rampur News: शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में रक्षा बंधन धूमधाम में मनाया

Advertisment
Advertisment
Advertisment