/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/screenshot-288-2025-08-10-19-27-32.png)
सैदनगर ब्लाक के ललवारा नें कोसी नदी की बाढ़ से मकान कटने के कगार पर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पहाड़ों पर हो रही अत्याधिक बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के गांव जलमग्न हो गए हैं। शहर किनारे इन गांव का सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों का दुख में साथ नहीं छोड़ सकते।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/screenshot-291-2025-08-10-19-28-41.png)
पहाड़ों में हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से जिले में पानी का स्तर बढ़ गया है। कोसी नदी का पानी अब शहर किनारे तक पहुंच गया है। शहर किनारे हजरतपुर के पास सड़क तक पानी आ गया है। इसके अलावा नदी किनारे ललवारा और अन्य गांव जलमग्न हो गए हैं। इन गांव का आज सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अपने समर्थकों के साथ दौरा किया। सांसद मोहिबुल्लाह ट्रैक्टर के माध्यम से इन गांव में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आज भी शहर किनारे के गांव पानी में डूब जाते हैं। लोग परेशान हैं। अपने कामों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। रोजी रोटी से सब लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। वह आज इन लोगों से मिलने गांव पहुंचे। साथ ही सरकार से उनको मुआवजा दिलाने की मांग की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/1200-2025-08-10-19-34-15.jpg)
उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिन से गांव की स्थिति खराब है। बावजूद इसके जिले का कोई अधिकारी उनकी हालत को देखने नहीं पहुंचा। लोग मजबूरी में पानी से होकर गुजर रहे हैं। नदी किनारे कुछ गांव जलमग्न हैं और कुछ में नदी कटान कर रही है। उत्तराखंड से पानी छोड़े जाने के चलते कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद अब कोसी नदी का पानी सैदनगर क्षेत्र के पसियापुरा, चांदपुर, ललवारा तक पहुंच गया है। इसके अलावा शहर किनारे हजरतपुर, ललवारा गांव में कोसी नदी का पानी पहुंच गया, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
नदवी के साथ सपा नेता एडवोकेट राम बहादुर, सांसद प्रतिनिधि महबूब पाशा व अन्य सपाई बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार विभिन्न नदियों में जलस्तर की स्थिति
रामपुर नहर खण्ड रामपुर
दिनांक = 10/8/2025
समय= 1:00 PM।
KOSI RIVER@कोसी रामनगर बैराज
कुल पानी= 3342 क्यूसेक
डिस्चार्ज = 3342 क्यूसेक
Trend = ↔️
KOSI RIVER@ दडियाल बंध
गेज= 207.70
खतरे का स्तर = 209.69
HFL = 211.19
डिस्चार्ज = 3500 क्यूसेक
Trend= ↔️
KOSI RIVER @लालपुर वियर
गेज = 192.63
खतरे का स्तर = 195.23m
HFL = 197.03
डिस्चार्ज = 7238 क्यूसेक
Trend = ↔️
PILAKHAR RIVER @केमरी ।बैराज
गेज= 179.22
खतरे का स्तर = 184.29 m
HFL = 185.22 m
डिस्चार्ज = 740 क्यूसेक
Trend = ⬇️
BHAKRA RIVER@बिलासपुर पुल_
गेज= 188.67
खतरे का स्तर = 191.76 m
HFL = 192.68 m
डिस्चार्ज = 800 क्यूसेक
Trend = ↔️
RAMGANGA RIVER@गंगापुर भोपतपुर
गेज= 170.90
खतरे का स्तर = 171.80 m
HFL = 173.30 m
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाकियू की तिरंगा यात्रा में गूंजा- भारत मां के चार सिपाही, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
Rampur News: स्कूलों में भी रही रक्षाबंधन की धूम, कहीं बनाईं राखी तो कहीं बच्चों ने बांधी राखियां
Rampur News: शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में रक्षा बंधन धूमधाम में मनाया
Rampur News: अजादारी रस्म नहीं है, अजादारी एक मिशनः उरुज मेहंदी
Rampur News: राज परिवारों की हिन्दू बहनों ने नवेद मियां को राखी बांधी
Rampur News: श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर यजुर्वेदीय उपाकर्म जनेऊ धारण करने को हुई पूजा-अर्चना