/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/567-2025-09-22-22-50-19.jpeg)
श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र पूजन करते महायोगी वासंतेय। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए। श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में सोमवार को शारदीय नवरात्र से मां ललिता देवा त्रिपुर सुंदरी बाल सुंदरी मां के दरबार में महायोगी डा. राधेश्याम शर्मा वासंतेय की अध्यक्षता में भव्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मां के मंदिर को सुंदर ढंग से सजाया गया। यज्ञ में आहुति देकर कलश स्थापना हुई और पूजन के बाद नवरात्र का शुभारंभ किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/1234-2025-09-22-22-51-14.jpeg)
आचार्य महायोगी वासंतेय ने इस दौरान नवरात्र व्रत के महत्व और मां की पूजा के विधान को समझाया। उन्होंने कहा कि मां ललिता माई की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। रामपुर और आसपास के जनपदों में मां ललिता का एक ही मंदिर श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ है। उन्होंने नवरात्र के व्रत धारण करने वाले श्रद्धालुओं से पूरे नियम अवगत कराए। उन्होंने योग और कुंडलिनी जागरण के बारे में भी बताया। सभी विद्याओं के बारे में बताया। अब प्रतिदिन शक्तिपीठ में सुबह और शाम को पूजन और दिन में माता के छंद भी होंगे। इस पूजन के लिए आचार्यों ने पंडित राधेश्याम शर्मा वासंतेय की देखरेख में पूरा कराया। इस दौरान शक्तिपीठ की कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि नौ दिन तक प्रतिदिन उत्सव जारी रहेगा। महानवमी के दिन भंडारे के साथ समापन होगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शक्ति दरबार में हुई मां शैलपुत्री की पूजा, नौ दिन चलेगा उत्सव
Rampur News: खाद्य सुरक्षा की टीम ने 265 लीटर सॉस व 21 किलो कुट्टू आटा किया सीज
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति की सेवा को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों ने बोला-धन्यवाद वीरां