Advertisment

Rampur News: शाहबाद गेट के दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण पर चलाये हथौड़े, नगर पालिका ने जारी किए थे नोटिेस

रामपुर में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया तो भयभीत दुकानदार खुद ही अपना मकान और दुकान तोड़ने लगे हैं, लोगों में बुलडोजर चलने की दहशत है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में शाहबाद गेट पर अतिक्रमण के नोटिस जारी होने पर खुद अपनी मकान तोड़ते दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान दिन-ब-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। आए दिन शहर में किसी न किसी क्षेत्र में पालिका के अधिकारी लाल निशान या फिर नोटिस थमा रहे हैं जिसमें साफ चुनौती दी जा रही है कि दुकानों और मकान के आगे जितना भी अतिक्रमण है। उसे समय रहते हुए हटा लिया जाए। इसी के चलते कार्रवाई से बचने के लिए शनिवार को शाहबाद गेट के दुकानदारों ने खुद सामान समेटना शुरू कर दिया जिससे कि कोई कार्यवाही टीम की ओर से ना की जा सके। 
शनिवार को शाहबाद गेट के पास से दिन भर दुकानदार दुकानों का सामान समेटते रहे। शाहबाद गेट से लेकर ईदगाह की ओर जाने वाला रास्ते में बनी करीब 10 दुकानों के लिंटर को ध्वस्त किया गया। इस दौरान आते जाते लोगो की भीड़ जुटी रही। लोगों का कहना है कि अगर पालिका का बुलडोजर चलेगा तो और निर्माण को भी दरारें डाल देता है। इसलिए मजबूरी में हम खुद ही अतिक्रमण हटा लेते हैं। उधर नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि खुद अतिक्रमण हटा लें तो अच्छा है, बरना पालिका ध्वस्त कर देगी। इसका खर्चा भी दुकानदारों से ही वसूल किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: काल के गाल में समाया शाहबाद में तैनात सिपाही अनुज चौधरी, छुट्टी पर घर गया तो कैसे चली गई जान!

Advertisment

Rampur News: आरडीए ने एमए मोटर्स बिल्डिंग के अवैध निर्माण पर लगाई सील, मची खलबली

Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Advertisment
Advertisment