/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/whatsapp-2025-07-03-14-37-35.jpeg)
घाटमपुर स्कूल में स्कूल चलो रैली निकालते बच्चे और शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को रामपुर जनपद के सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में सुबह प्रार्थना सभा के बाद दूसरे चरण की स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली को सैदनगर के खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा, ग्राम प्रधान जावेद अली एवं प्रधानाध्यापक नाजिम अली ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खंड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य शासन के निर्देशानुसार नामांकन बढ़ाना है। इसलिए स्कूल चलो अभियान के तहत यह जागरूकता रैली निकाली गई है। ताकि कोई भी बच्चा प्रवेश से छूट न जाए। रैली में विद्यालय आए सभी छात्र एवं छात्राएं शामिल रहे। सबसे आगे वाले बच्चे स्कूल चलो अभियान का बैनर पकड़ कर चल रहे थे और सबसे पीछे वाले बच्चे स्कूल का नाम लिखा बैनर पड़कर चल रहे थे। रैली विद्यालय से शुरू होकर तोपखाना रोड, ग्राम हजरतपुर, प्रानपुर रोड पर होती हुई विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली में सभी बच्चे विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे और अभिभावकों को जागरुक करते हुए चल रहे थे। रैली में सभी बच्चों ने स्कूल चलो अभियान से संबंधित नारे लिखी तख्तियां पकड़ रखी थीं। बच्चे यह नारे लगा रहे थे-
हर बच्चे का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है। पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी घर की। घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। एक भी बच्चा छूट गया, लक्ष्य हमारा टूट गया।पढ़ाई और किताबों से प्यार करो, जीवन अपना उद्धार करो। बेटी बेटा एक समान, सबको दो शिक्षा का ज्ञान। समग्र शिक्षा ने ठाना है, सबको स्कूल लाना है। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब मिलकर के करो पढ़ाई। शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है। समग्र शिक्षा का है अभियान, सबको मिले प्राथमिक ज्ञान।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जावेद अली, प्रधानाध्यापक नाज़िम अली, मुजाहिद खान, चिरंजीव गुड्डू, अमरपाल सिंह, मलखान सिंह, रजिया बेगम, सीमा गौहर, नसरीन बी, संगीता यादव, शबिस्ता नैयर, शाजिया बी, शहनाज फातिमा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में घाटमपुर की टीम विजेता, मंडल स्तर पर खेलेगी
Rampur weather: बादलों के बीच धूप भी खिलेगी, रात में तेज बारिश का अनुमान