/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/whatsapp-imag-2025-07-03-14-26-30.jpeg)
रामपुर में विजेता घाटमपुर की फुटबाल टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से महात्मा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित सुब्रतो कब फुटबॉल प्रतियोगिता ( अंडर 15 ) में सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर की टीम विजेता रही।
रामपुर के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर की माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 15 ) में विजेता रही सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर की टीम आगामी 8 जुलाई को मंडल स्तर पर मुरादाबाद में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक सलीम मियां जिला व्यायाम शिक्षिका अनीसा लतीफ, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वीर सिंह, प्रधानाध्यापक नाजिम अली, चिरंजीव गुड्डू, अमरपाल सिंह, मुजाहिद खान, मलखान सिंह, नसरीन बी आदि लोगों ने आदि ने टीम के बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह भी पढ़ेंः-
उद्योगों के पावरहाउस के रूप में विकसित होगा यूपी : 13240 एकड़ में बनेंगे 27 आईएमएलसी नोड्स
Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम