Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल में धूम्रपान करना प्रतिबंधित, होगी कार्रवाई

जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तोमर की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय में मासिक बैठक हुई। बैठक में धूम्रपान पर सख्ती करने के निर्देश दिए गए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की बैठक लेते सीएमओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तोमर की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा, विशिष्ट अतिथि नोडल अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर संतोष कुमार रहे। जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा मासिक स्तर पर किए गए कार्य की रिपोर्ट पेश की एवं महावार होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा द्वारा सभी चिकित्सकों को तंबाकू का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को समुचित इलाज एवं काउंसलिंग की सुविधा तत्काल देने के निर्देश दिए गए। मुख्य रोग से पीड़ित तंबाकू के मरीजों को दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा हर संभव इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी समय जिला चिकित्सालय जो कि तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन न करें यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन करता पाया जाता है तो तत्काल जुर्माना लगाया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यमूर्ति तोमर द्वारा निर्देशित किया गया की तंबाकू उपयोग करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं तंबाकू संबंधी रोगों की जागरूकता अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला चिकित्सालय के  नर्सिंग अधिकारी,पैरामेडिकल स्टाफ तथा तंबाकू नियंत्रक को सदस्य तथा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भारी बारिश से रामपुर जिले में आफत, शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

रामपुर न्यूजः जिला अस्पताल में अब संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर आईकार्ड पहनकर आएंगे

Advertisment

Rampur News: रामपुर में भारी बारिश से दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पूरे शहर में पानी का जमाव होने से हाहाकार

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Advertisment
Advertisment