Advertisment

Rampur News: सपा सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहा रामपुर में कैंसर-काला पीलिया फैल रहा

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने जिले की समस्याएं रखीं। कहा कि जिले में कैंसर और काला पीलिया फैल रहा है। इस स्थिति से निपटने में केंद्र सरकार मदद करे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को जिले की स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराते सांसद मोहिबल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

रामपुर से समाजवाादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की। सांसद नदवी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को  जिले के लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में पत्र देकर अवगत कराया। सांसद नदवी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि हमारे जिले के लोगों मैं कैंसर व काला पीलिया जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। बीमारियों का इलाज भी लोग नहीं करा पा रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार कोई मदद करे। 

उन्होंने कहा कि कैंसर और काला पीलिया के महंगे इलाज में परिवार वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है और वह लोग अपने बच्चों को सही शिक्षा नहीं दिला पाते। अपने बच्चों की शादी भी समय से नहीं कर पाते हैं। उन लोगों को अपने परिवार चलाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसका समाधान कराया जाना आवश्यक है जिससे स्वास्थ्य से संबंधित मूल समस्या दूर हो सकें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। सांसद के मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट ने बताया कि रामपुर में स्वास्थ्य विभाग में सांसद की पहल पर जल्द कोई सुधार होगा। ताकि जिले के लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Moradabad: कोचों की कमी से जूझ रहा सोनकपुर स्टेडियम, खिलाड़ियों की प्रतिभा संवरने से पहले ही पस्त

Advertisment

रामपुर न्यूजः कांग्रेस ने दबाया भारत का गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों का योगदान: हरीश

Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं

Advertisment
Advertisment