Advertisment

Rampur News: रठौंडा, भमरौआ और पंजाबनगर में चलाया खाद्य पदार्थों की जांच को विशेष अभियान

सावन माह शुरू होते ही रामपुर जिले में भमरौआ, पंजाबनगर और रठौंडा शिव मंदिर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की जांच को विशेष अभियान चलाया गया। दुकानदारों को शिव भक्तों के आने से पहले ऐसी कोई वस्तु नहीं बेचने के निर्देश दिए गए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मिठाई की दुकानों पर जांच कर निर्देश देते खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जनपद में कावंड यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों एवं आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने रठौंडा, भमरौआ और पंजाबनगर मंदिर मार्ग पर विशेष अभियान चलाया।

 इस विशेष अभियान में कावंड यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त खाद्य प्रतिष्ठान जैसे ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि एवं प्रत्येक हॉकर खाद्य पदार्थ की सचल दुकान पर खाद्य पंजीकरण / लाइसेंस तथा फूड सेफ्टी कनेक्ट क्यूआर को प्रदर्शित कराया गया। कावंड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले खाद्य कारोबार कर्ता को खाद्य प्रतिष्ठान में साफ-सफाई तथा गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया।
इस दौरान तहसील मिलक के उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में रठौंडा मन्दिर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और खाद्य पंजीकरण / लाइसेंस तथा फूड सेफ्टी कनेक्ट क्यूआर को प्रदर्शित करवाया। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार, राहुल शुक्ला, अशोक कुमार, शाहबुद्दीन दोस्त, अज़रा बी मोहम्मद, धर्मपाल सिंह, देवकान्त मौजूद रहे।

रामपुर
मेडिकल स्टोरों पर जांच करते खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: गुजरात में पुल गिरा, उप्र के अफसर सतर्क, मुरादाबाद के चीफ इंजीनियर ने शाहबाद-सैफनी पुल का किया निरीक्षण

Advertisment

Rampur News: जिला कृषि अधिकारी को बंद मिले दो खाद भंडार, उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Rampur weather: रामपुर में आज बारिश की संभावना 20%, उमस भरी गर्मी बढ़ाएगी बेचैनी

Advertisment
Advertisment