Advertisment

Rampur News: गुजरात में पुल गिरा, उप्र के अफसर सतर्क, मुरादाबाद के चीफ इंजीनियर ने शाहबाद-सैफनी पुल का किया निरीक्षण

गुजरात में पुल गिरने की घटना से उत्तर प्रदेश के अफसर भी सचेत हो उठे हैं। पुलों के निरीक्षण को निकल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने गुरुवार को शाहबाद, सैफनी  के पुल पर का निरीक्षण किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सैफनी रामगंगा पुल का निरीक्षण करते चीफ इंजीनियर कमला शंकर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गुजरात में पुल गिरने की घटना से उत्तर प्रदेश के अफसर भी सचेत हो उठे हैं। पुलों के निरीक्षण को निकल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गुरुवार को शाहबाद, सैफनी  के पुल पर हुए मरम्मत कार्य को देखने के लिए पहुंचे। उनके अचानक आने से विभागीय अधिकारियों में खलबली मची रही।

Advertisment

मुरादबाद क्षेत्र के मुख्य अभियंता कमला शंकर पहुंचे गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पहुंचे। वो एक घंटे तक गेस्ट हाउस में रुके। इसके बाद वो अजीत पुर, पंजाब नगर होते हुए शाहाबाद पहुंचे। इसके बाद वो सैफनी के पुल 500 मीटर पर हुए मरम्मत कार्यो को देखा। साथ ही 4.5 किलोमीटर में रामगंगा सेतु पर  बेरिंग कार्य को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने जनपद की निर्माणधीन सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता गौरव सिंह को निर्देशित किया कि सड़क के निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर जाकर कार्य का सत्यापन किया जाए जिससे कि बेहतर तरीके से काम किया जा सके। वह करीब रामपुर में  6 घंटे तक रुके। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता गौरव सिंह, सहायक अभियंता मनोहर प्रसाद, राजेंद्र कुमार आदि समेत कर्मचारी मौजूद रहे।

रामपुर
रामगंगा पुल का निरीक्षण करते चीफ इंजीनियर कमला शंकर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: रालोद कभी भी धर्म जाति की राजनीति नहीं करती: संगीता दोहरे

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News: जिला अस्पताल में 3500 रुपये में खून का सौदा, 800 में बुलाया डोनर पकड़ा गया, जांच पर डाला पर्दा

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में पादुका पूजन, शिष्यों को गले लगाकर भाव विहल हुए गुरु जी

Advertisment
Advertisment