/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/whatsapp-2025-07-10-20-58-22.jpeg)
सैफनी रामगंगा पुल का निरीक्षण करते चीफ इंजीनियर कमला शंकर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गुजरात में पुल गिरने की घटना से उत्तर प्रदेश के अफसर भी सचेत हो उठे हैं। पुलों के निरीक्षण को निकल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गुरुवार को शाहबाद, सैफनी के पुल पर हुए मरम्मत कार्य को देखने के लिए पहुंचे। उनके अचानक आने से विभागीय अधिकारियों में खलबली मची रही।
मुरादबाद क्षेत्र के मुख्य अभियंता कमला शंकर पहुंचे गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पहुंचे। वो एक घंटे तक गेस्ट हाउस में रुके। इसके बाद वो अजीत पुर, पंजाब नगर होते हुए शाहाबाद पहुंचे। इसके बाद वो सैफनी के पुल 500 मीटर पर हुए मरम्मत कार्यो को देखा। साथ ही 4.5 किलोमीटर में रामगंगा सेतु पर बेरिंग कार्य को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने जनपद की निर्माणधीन सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता गौरव सिंह को निर्देशित किया कि सड़क के निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर जाकर कार्य का सत्यापन किया जाए जिससे कि बेहतर तरीके से काम किया जा सके। वह करीब रामपुर में 6 घंटे तक रुके। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता गौरव सिंह, सहायक अभियंता मनोहर प्रसाद, राजेंद्र कुमार आदि समेत कर्मचारी मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/whatsapp-image-202m-2025-07-10-20-59-48.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रालोद कभी भी धर्म जाति की राजनीति नहीं करती: संगीता दोहरे