Advertisment

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

रामपुर का सबसे लंबा फ्लाईओवर रात के अंधेरे में डूबा रहता है। इस पांच किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर के बाद लालपुर तक कनेक्चिवटी को बनी सड़क भी अंधेरे में रहती है। लालपुर पुल पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

एकता तिराहे से शुरू होने वाला पांच किमी लंबा फ्लाईओवर रात में अंधेरे में डूबा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के सबसे लंबे फ्लाई ओवर पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वजह कोई और नहीं बल्कि सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की घोर लापरवाही है। प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी बनी हुई है। शायद इसीलिए इस पांच किलोमीटर लंबे पुल पर स्ट्रीट लाइट अभी तक नहीं लगाई गई है। यही नहीं लालपुर पुल भी बिना स्ट्रीट लाइट के है। न किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान दिया है।

Advertisment

पांच किलो मीटर लंबा फ्लाई ओवर शुरू से ही विवादों की सुर्खियों में रहा है। सपा शासन में आजम खां ने इस फ्लाई ओवर का नितांत व्यक्तिगत उपयोग के लिए निर्माण कराया था। इस फ्लाई ओवर को एकता तिराहे से शुरू करके आजम खां जौहर यूनिवर्सिटी में उतारना चाहते थे। इसके लिए पिलर भी बनाए गए, लेकिन सेतु निगम के इंजीनियरों ने सपा सरकार में फ्लाई ओर बनाने में ढिलाई करके इसे पूरा नहीं किया। नतीजा यह रहा सपा सरकार जाने के बाद भाजपा सरकार आ गई और मौजूदा विधायक आकाश सक्सेना के प्रयास से यह फ्लाई ओवर कोसी नदी के बांध के किनारे सड़क बनाकर लालपुर पुल से कनेक्ट कर दिया गया था। ऐसा होने से रामपुर से टांडा की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम हो गई थी। अब इस फ्लाई ओवर पर वाहन दौड़ रहे हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइटें नहीं लगने से बड़े हादसे का भय बना हुआ है। इसी तरह लालपुर पुल पर भी स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं। 

आखिर जन प्रतिनिधि क्यों नहीं देते ध्यान

जन प्रतिनिधि चुनाव जीत जाते हैं और जन सुविधाओं से मुंह मोड़ लेते हैं। यंग भारत न्यूज इस बड़े मुद्दे पर सवाल कर रहा है कि आखिर जन प्रतिनिधि क्यों फ्लाई ओवर पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवा सके हैं। टांडा के लोगों के लिए यह रास्ता जिला मुख्यालय आने के लिए बहुत सुगम और शार्टकट है। टांडा-स्वार विधायक शफीक अंसारी, चमरौआ विधायक सपा के नसीर खां ने कभी इस मामले में अपनी विधायक निधि खर्च करने की भी जहमत नहीं उठाई है। 

Advertisment

पंचायत प्रतिनिधि भी चुप्पी अज्ञान बने बैठे रहे

एकता तिराहा फ्लाई ओवर पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिए जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य या फिर किसी ग्राम प्रधान ने भी मांग नहीं उठाई। दरअसल यह लोग अपनी एसी गाड़ियों में बैठकर फर्राटा भरकर निकल जाते हैं। बेचारे ग्रामीण बाइक या स्कूटी की टिमटिमाती रोशनी में खतरा झेलते हुए निकलते हैं। बड़ा वाहन तेजी से सामने आता है तो चकाचौंध से बाइक या स्कूटी डिस बैलेंस हो जाती है। इस बीच हादसे का भय बना रहता है। 

यंग भारत ने उठाई मांग, फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर लगें स्ट्रीट लाइटें

Advertisment
रामपुर
अहमद नवी सैफी और मोहम्मद असजद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

एकता तिराहे वाले फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने के मुद्दे को यंग भारत न्यूज ने उठाया। लोगों से बात की तो सभी ने स्ट्रीट लाइटें लगाने की जरूरत महसूस की। अपना दल एस के टांडा नगर अध्यक्ष अहमद नवी सैफी ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें जरूर लगनी चाहिए। इसके लिए जिलाधिकारी से मांग की जाएगी। स्ट्रीट लाइटें लगने से आवागमन में आमजन को सहूलियत होगी। फ्लाई ओवर की लंबाई अधिक होने से यह बहुत जरूरी है। अपना दल एस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद असजद ने कहा कि इस संबंध में जल्द अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा। स्ट्रीट लाइट फ्लाई ओवर और लालपुर पुल दोनों पर बहुत जरूरी हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भारी बारिश से रामपुर जिले में आफत, शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Mango Festival in Rampur: एक तरफ आमों की 18 वैराइटी का छका स्वाद दूसरी तरफ आधी रात तक खिलखिलाहटों से गूंजती रही महफिल

Advertisment
Advertisment