/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/98-2025-09-10-11-41-27.jpeg)
पटवाई स्थित तारक एकेडमी में पीटीएम में मौजूद शिक्षिकाएं व अभिभावक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में अभिभावकों के लिए P.T.M का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों ने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचकर मीटिंग के साथ साथ अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को टीचर्स डे की शुभकामनाएं भी दीं।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को P.T.M में एक जंजीर से बंधे हुए हाथी को दिखाया गया। जिसको दर्शाने का एकमात्र तात्पर्य यह था कि हाथी जैसा विशाल जानवर सिर्फ एक जंजीर से बंधा हुआ है क्योंकि जब वह हाथी छोटा था तब उसे जंजीर से बांधकर रखा जाता था जिसे उसने कई बार तोड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुआ। तभी से उसके दिमाग में यह अंकित हो गया कि वह इस जंजीर को नहीं तोड़ सकता और बड़े होने पर हाथी द्वारा कभी उस जंजीर को तोड़ने की कोशिश भी नहीं की गई। वैसे ही एक बार यदि बच्चे को यह एहसास हो जाता है कि वह किसी प्रश्न को हल नहीं कर सकता है तो आगे जाकर वह उसे करने की कोशिश भी नहीं करता है। ऐसे में शिक्षक और अभिभावक दोनों को ही बच्चे के दिमाग से यह बात हटानी होगी कि वह नहीं कर सकता।
इसी प्रकार शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों को एक कच्चे घड़े की संज्ञा भी दी गई उन्हें बताया गया कि जिस प्रकार कुम्हार कच्ची मिट्टी को आकार देता है वैसे ही शिक्षक भी बच्चे के भविष्य को आकार देता है। इसके साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को टाइटल्स भी दिए गए। इस संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के सह प्रधानाचार्य श्री अमित बैनर्जी के साथ विद्यालय को ऑर्डिनेटर में श्रीमती पूजा अरोरा तथा श्रीमती कुलदीप कौर के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: भाकियू भानु ने उठाई मांग नलकूपों को 15 घंटे बिजली दी जाए, धरना देकर किया प्रदर्शन
Rampur News: टांडा में ईओ ने सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
Yoga Benefits: इन योगासनों से दूर होंगे मुंहासे, त्वचा पर लौटेगा प्राकृतिक निखार
Rampur News: न्यू आवास विकास की आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, पोल शिफ्ट होने का कार्य होगा