/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/u90nArgvh5yrAkpXtkfG.jpeg)
टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की कार्यशाला फ्रेंड्स कॉलोनी सिविल लाइंस के भारत क्राउन प्लाजा हाल में हुई। जिसमें टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि झांसी से ट्रांसफर होकर मुरादाबाद आए जीएसटी उच्चाधिकारी ग्रेड वन अशोक कुमार सिंह का स्वागत किया। बैठक की कार्यवाही एवं दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि जो फर्मे GST रजिस्ट्रेशन के बाद समय पर अपनी रिटर्न फ़ाइल नहीं कर रही हैं उनकी रिटर्न फ़ाइल करवाएं और जो स्वीकृत टैक्स बन रहा है उसे समय से जमा करवाने का प्रयास करें। साथ ही कम्पोजीशन स्कीम के तहत पंजीकृत फर्मो द्वारा निल टैक्स की रिटर्न फ़ाइल करने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए ऐसी फर्मों के खिलाफ कार्यवाही करने पर विचार करने का निर्णय लेने की संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, साथ ही नई फर्मों के पंजीयन में कोई शिथिलता न बरतने का निर्देश दिए जाने की जानकारी उपस्थित प्रोफेशनल्स को प्रदान की।
टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की प्रबंध कार्यकारिणी सभा ने अगले टर्म 2025-26 व 2026-27 के कार्यकाल के चुनाव के लिये एडवोकेट प्रवीण कुमार भांडा को चुनाव अधिकारी मनोनीत करने का निर्णय लिया गया जिसे बाद में 7 बजे से आरंभ हुई साधारण सभा मे सर्व सम्मति से इस निर्णय को पारित किया गया। 20 जून तक नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी प्रदान की गई। देर रात तक चली सभा मे टैक्स बार के अध्यक्ष सी.ए. आर. के. अग्रवाल ने जी.एस.टी. एवं इनकम टैक्स अधिनियमो में हुए परिवर्तन एवं जारी किये गए नए नॉटिफिकेशनस की जानकारी प्रदान कर टैक्स प्रोफेशनल्स का ज्ञान वर्धन किया और हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णयों के बारे में जानकारी देकर अपने क्लाइंट्स को इन निर्णयों से लाभ उठाने की अपील की।
सभा मे वरिष्ठ अधिवक्ता सयैद एम.एम. रिज़वी, प्रमोद कुमार चावला, अज़ीम इक़बाल खां, योगेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आशीष कमथानियाँ, प्रवीण कुमार भांडा, के. एम. टंडन, सौरभ अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल -2, प्रदीप कुमार अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, गुलवेज़ खान, रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर इक़बाल खान, राजीव सक्सेना, अतुल सक्सेना, अंकुर चावला, नीरज गुप्ता, अंकुर अग्रवाल हैदर रिज़वी, कार्तिक सिंघल आदि कर अधिवक्ता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/Lgw2W2lU0RXw0WlmbVr7.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने 12 घरों से पकड़ी चोरी
Rampur News: पंचायत चुनाव में होगी भाजपा की विराट जीत, तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: हरीश
Rampur News: पंचायत चुनाव में होगी भाजपा की विराट जीत, तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: हरीश