/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/qTpnA8Y9SCRzt4Z5vkGD.jpg)
रामपुर में भाजपा कार्यालय पर बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
रामपुर, वाईबीएन संवाधदाता
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि पंचायत चुनाव करीब हैं। ऐसे में इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा को विराट जीत मिलने जा रही है। क्योंकि, जिस तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर गरीब कल्याण का कार्य कर रही है, उससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की।
राम विहार कार्यालय पर हुई बैठक
राम विहार स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अब पंचायत चुनाव में अधिक समय नहीं बचा है। ऐसे में जिला स्तर से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अभी से योजना बनानी होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार है। सिर्फ उन तक पहुंच बनानी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वो मतदाताओं के संपर्क में रहें और अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें। यदि कोई परिवार पात्र होने के बाद भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उसे लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होगी। क्योंकि, जनता को यह विश्वास है कि भाजपा ही समृद्धि का प्रतीक है और भाजपा सरकार में ही पीड़ित को न्याय मिल सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक भाजपा प्रत्याशी ही विजयी होंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री रविंद्र सिंह रवि, मोहन कुमार लोधी, अशोक विश्नोई, जगपाल सिंह यादव, कुंवर बहादुर राजपूत, विकास दीक्षित, प्रदीप गुप्ता , शुभम सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: नगर पालिका अतिक्रमण हटवा रही थी, दबंगों ने फाड़े कागजात, तीन पर एफआईआर
Rampur news: ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर बरामद कीं नशीली दवाइयां
पुलिस मुठभेड़ में Rampur के छह बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश का हाफ इनकाउंटर
Shahjahanpur News :खेल प्रशिक्षक बनना है? जानिए शाहजहांपुर में कहां और कैसे करें आवेदन