/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/332-2025-09-25-19-59-29.jpeg)
बीएसए को ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शिक्षकों ने डीसी एमआईएस रफत अली पर विद्यालयों में जाकर अध्यापकों का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीएसए को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि कार्यालय में तैनात रफत अली का व्यवहार अध्यापकों के प्रति अच्छा नहीं है। यह विद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठते हैं और रौव जमाते हुए कहते हैं कि मुझको बीएसए समझो मैं कई सालों से इस ऑफिस में कार्यरत हूं मेरे सामने कितने बीएसए आए और चले गए। आरोप है कि यह अध्यापकों पर रौव जमाते हैं तथा अध्यापकों को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए अपने कार्य क्षेत्र से अलग हटकर सूचना मांगते हैं। इस मामले का संज्ञान लेकर जांच करते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अशोक कुमार रावत शिवकुमार सिंह नरेंद्र सैनी सिंह सौरभ शर्मा अंजुम स्नेही रविंदर गंगवार चरन सिंह प्रसन्न प्रकाश राजाराम प्रेमचंद मेजर सिंह अशोक बाबू मेजर सिंह मेजर सिंह विवेक सैनी अमितेश झा शकुंतल आर्य रमेश पाल सिंह रामबहादुर, राजेंद्र सिंह अजब सिंह आदि आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाजपा कार्यालय पर हुआ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का जोरदार स्वागत