Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल में कहीं भी चिंगारी निकली या धुआं उड़ा तो बज उठेंगे साइरन, आज से शुरू होगा फायर अलार्म लगाने का काम

जिला अस्पताल में अब कहीं भी धोखे से चिंगारी निकलती है या फिर घुआं भी उठ जाता है तो फायर अलार्म घनघना उठेगा। फायर अलार्म लगाने का काम आज से शुरू हो जाएगा। यह सुविधा अभी तक जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-08-01 at 6.33.12 PM

जिला अस्पताल रामपुर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में जल्द ही फायर अलार्म की सुविधा चालू होगी। इसके लिए गुरुवार को टीम अपना अस्पताल परिसर में कार्य शुरू करेगी। कंपनी मैनेजर ने बुधवार को सीएमएस से कार्य सुचारु करने की लेकर वार्ता की। 
      जिला अस्पताल में कभी भी आग लगती है तो अस्पताल प्रशासन में खलबली मच जाती है। आनन फानन में कर्मचारी आग को बुझाने के लिए जुट जाते हैं। आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अभी हाल ही में डॉ बी सक्सेना ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का चार्ज संभालने के बाद इस समस्या को दूर करने के लिए शासन को लिखकर भेजा। इस पर शासन से फायर अलार्म सुविधा के लिए मंजूरी मिल गई है। बुधवार को मल्टी केयर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप पांडे अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कार्य कराए जाने को लेकर बातचीत भी की। इस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने प्रोजेक्ट मैनेजर से कार्य को पूर्ण करने की बात पूछी। इस पर मैनेजर ने तकरीबन चार माह में कार्य को पूर्ण करने की बात बोली। सीएमएस डॉक्टर बीसी सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल में जल्द ही फायर अलार्म की सुविधा चालू होने वाली है। बुधवार को कंपनी मैनेजर से बातचीत हुई है। उन्होंने बोला है कि जल्द ही अस्पताल में फायर अलार्म की सुविधा सुचारूहोगी। फायर अलार्म लगाने का कार्य गुरुवार से शुरू होगा। इसके लिए सभी प्रमुख स्थानों पर सेंसर लगाए जाएंगे और उन्हें मशीनों से जोड़कर तैयार किया जाएगा। पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अगर कहीं चिंगारी निकली और धुआं छूटा तो अलार्म तत्काल घनघना उठेंगे। मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया जा सकेगा। पहले ही पता चलने से किसी भी बड़े नुकसान जनहानि से बचा जा सकेगा। रामपुर जिला अस्पताल में अभी तक फायर अलार्म की सुविधा मौजूद नहीं थी। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: खाद्य पदार्थों और कूटू आटे की जांच को चला अभियान, 12 नमूने प्रयोगशाला भेजे

Rampur News: काशीराम के परिनिर्वाण दिवस में 9 अक्टूबर लखनऊ चलने की रणनीति बनाई, रामपुर में जुटे प्रदेश-मंडल प्रभारी

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ और शक्ति दरबार में छंदों पर झूमी महिलाएं, नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा

Advertisment
Advertisment
Advertisment