/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/34-2025-09-05-20-41-51.jpeg)
रामपुर में निकाले गए जुलूसे मोहम्मदी में शामिल मौलाना और दरगाह हाफिज साहब जमालुल्लाह के सज्जादा नशीन फहद जमाली मियां और अन्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूरे जिले में अल्लाह के रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश 12 रबी उल अव्वल का जश्न जोशो खरोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें मौलानाओं ने रसूल के बताए रास्ते पर चलने और नेकी और जरूरतमंदों की मदद करने देश और कौम की तरक्की के लिए हमेशा पाबंद रहने का संदेश दिया। जुलूसे मोहम्मदी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बारिश के मौसम के बाद भी भीड़ अधिक होने से कड़े सुरक्षा प्रबंध प्रशासन की ओर से किए गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/23-2025-09-05-21-28-09.jpeg)
रामपुर में जुलूसे मोहम्मदी का अपना इतिहास है। जुलूसे मोहम्मदी की शुरूआत रामपुर में दरगाह हजरत हाफिज साहब जमाललुल्हा, मुजदद्दी, सोहरबरदी के सज्जादानशीन लईक मियां ने करीब 42 साल पहले कराई थी। इसके बाद से आज तक यह जुलूस अनवरत रूप से निकल रहा है। जुलूस में शहर ही नहीं पूरे जिले के मुस्लिम समाज के लोग शामिल होते हैं। यह जुलूस हजरत हाफिज साहब जमाललुल्हा की दरगाह से शुरू होता है। फिर किला पहुंचता है और किला से सराफा बाजार, जामा मस्जिद, पान दरीबा, घुइया तालाब, चौकी पाकड़, चौकी रज्जड़ से होता हुआ हाफिज साहब की दरगाह पर आकर संपन्न होता है। जुलूस में सबसे आगे दरगाह के सज्जादा नशीन फहद जमाली मियां, फैजान मियां ने दुआ कराई। इस दौरान गंज थाना पुलिस के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जुलूस की व्यवस्था में शाहिद जमाली, राशिद जमाली आदि का योगदान रहा। सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी भी जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुए और सभी को रसूल की यौमे पैदाइश पर सभी को मुबारकबाद दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/32-2025-09-05-21-29-07.jpeg)
नारा-ए-तकबीर से गूंज उठी फिजा
जुलूसे मोहम्मदी में युवाओं में सर्वाधिक जोश दिखाई दिया। युवा सुबह से ही सजधज कर घरों से निकले और जुलूस में शामिल हुए। जिले के आसपास के उपनगरों के युवा भी शामिल हुए। सउदी अरब की वेशभूषा में कपड़े पहनकर जुलूस में निकले। युवाओं की टोली नारा-ए-तकबीर से फिजा को गुंजायमान कर रही थी। तो कोई अल्लाहु अकबर के नारे भी लगाकर यह संदेश दे रहा था अल्लाह महान है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/324-2025-09-05-21-30-14.jpeg)
आमद-ए-रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500 साल पूरे होने की खुशी
आमद-ए-रसूल सल्ल. के 1500 साल पूरे होने की खुशी में बृहस्पतिवार को तमाम जगहों पर ईद मीलादउन्नबी के जलसे का भी आयोजन हुआ। बारगाहे रिसालत में नजराना-ए-अकीदत पेश की गई। शहर भर की मस्जिद और इबादतगाहों को झालरों से रोशन किया गया। नबी की आमद पर रातभर मस्जिदों और घरों में इबादत का दौर चलता रहा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शिक्षक चुनाव में विराट जीत दर्ज करेगी भाजपा: हरीश
Rampur News: शिक्षक सशक्त समाज व आदर्श व्यक्तित्व की आधारशिला: आकाश सक्सेना
Rampur News: टांडा में अधिशासी अधिकारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान