Advertisment

Rampur News: टांडा में अधिशासी अधिकारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

गुरुवार को अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पालिका टीम ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं पॉलीथिन जब्ती की कार्रवाई भी की गई।जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में अतिक्रमण हटवातीं नगर पालिका की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पालिका टीम ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं पॉलीथिन जब्ती की कार्रवाई भी की गई।जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

गुरुवार को ईओ के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नगर पालिका कार्यालय के बराबर से शाही मस्जिद   तक और मुख्य बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान पॉलिथीन जब्ती अभियान भी चलाया और सख्त आदेश दिए कि कोई भी दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानदार कपड़े के थैले का उपयोग करेंगे और अपने सामान को नालों के पीछे ही रखेंगे। अगर कोई दुकानदार नालों के आगे सामान रखता है, तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने शाही मस्जिद के पास स्थित पालिका की आराजी का निरीक्षण भी किया,यहां दुकानों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं करेगा और नगर पालिका के नियमों का पालन करेगा। इस दौरान अवर अभियंता अभिनेष तिवारी, वरिष्ठ लिपिक धनीराम सैनी, लेखा लिपिक शुभम भारती,कस्बा चोकी इंचार्ज रामकुमार,उपनिरीक्षक संत कुमार सहित तीनों सफाई नायक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में 5 ऑटो और 1 वैन पर की कार्रवाई, 1.10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

Rampur News: साइबर कार्यशाला में बैंकों के नाम पर ोफ्राड से कैसे बचेें, बचाव और जांच की तकनीकी बारीकियां साझा कीं

Advertisment

Rampur News: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने उठाईं पालिका की खामियां सुधार की मांग, हाउस-वाटर टैक्स व नोटिसों में हो सुधार

Rampur News: व्यापारी बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, रिश्वतखोरी पकड़वाने वालों का व्यापार मंडल करेगा नागरिक अभिनंदन

Advertisment
Advertisment