/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/4567-2025-09-04-21-16-15.jpeg)
टांडा में अतिक्रमण हटवातीं नगर पालिका की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पालिका टीम ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं पॉलीथिन जब्ती की कार्रवाई भी की गई।जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
गुरुवार को ईओ के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नगर पालिका कार्यालय के बराबर से शाही मस्जिद तक और मुख्य बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान पॉलिथीन जब्ती अभियान भी चलाया और सख्त आदेश दिए कि कोई भी दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानदार कपड़े के थैले का उपयोग करेंगे और अपने सामान को नालों के पीछे ही रखेंगे। अगर कोई दुकानदार नालों के आगे सामान रखता है, तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने शाही मस्जिद के पास स्थित पालिका की आराजी का निरीक्षण भी किया,यहां दुकानों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं करेगा और नगर पालिका के नियमों का पालन करेगा। इस दौरान अवर अभियंता अभिनेष तिवारी, वरिष्ठ लिपिक धनीराम सैनी, लेखा लिपिक शुभम भारती,कस्बा चोकी इंचार्ज रामकुमार,उपनिरीक्षक संत कुमार सहित तीनों सफाई नायक मौजूद रहे।