Advertisment

Rampur News: SIR अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 बीएलओ को जिलाधिकारी ने आवास पर किया सम्मानित, सौहार्दपूर्ण भोज भी दिया

जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य समय से पूर्व पूर्ण करने वाले 10 बीएलओ को पूर्व में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था।

author-image
Akhilesh Sharma
1003098451

सम्मानित बीएलओ के साथ जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य समय से पूर्व पूर्ण करने वाले 10 बीएलओ को पूर्व में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था।

आज इसी क्रम में जिलाधिकारी आवास पर एक सौहार्दपूर्ण सम्मान-समारोह एवं पारिवारिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उत्कृष्ट बीएलओ को उनके परिजनों सहित विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बीएलओ एवं उनके परिजनों का आत्मीय स्वागत किया। भोजन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सभी बीएलओ को अपने हाथों से भोजन हेतु प्लेट प्रदान करना समारोह का अत्यंत भावनात्मक और स्मरणीय क्षण रहा। प्रशासन प्रमुख की इस आत्मीयता ने उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया। बीएलओ ने इसे अपने जीवन का एक विशेष और यादगार पल बताते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। इस अवसर पर एक बीएलओ अपने छोटे बच्चों के साथ उपस्थित थीं। बच्चों को देखकर जिलाधिकारी ने स्नेहपूर्वक चॉकलेट एवं खिलौने भेंट किए, जिससे परिवारजन अत्यंत प्रसन्न हुए और कार्यक्रम का वातावरण और अधिक सौहार्दपूर्ण एवं पारिवारिक हो गया।

जिलाधिकारी ने भोजन के दौरान बीएलओ के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा— “आपकी कार्यशैली, निष्ठा और ईमानदारी जनपद के लिए प्रेरणादायक है। आशा है कि भविष्य में भी आप इसी गुणवत्ता और समर्पण के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।”

सम्मानित बीएलओ

विधानसभा क्षेत्र 34 – स्वार

• बूथ 138, जूनियर हाई स्कूल शिवनगर – श्री राजेन्द्र कुमार सागर

• बूथ 135, प्राथमिक विद्यालय धनौरा – श्रीमती विमला

• बूथ 06, प्राथमिक विद्यालय करीमपुर – श्री हितेन्द्र सिंह पाल

विधानसभा क्षेत्र 35 – चमरौआ

• बूथ 52, प्राथमिक विद्यालय पदपुरी – श्री परवेज़ खान

• बूथ 09, संविलियन विद्यालय मझरा अमीर खां – श्रीमती कहकशा

विधानसभा क्षेत्र 36 – बिलासपुर

• बूथ 200, पिपलिया मिश्र – श्रीमती सुनीता जैन

• बूथ 191, प्राथमिक विद्यालय मालनखेड़ा – श्रीमती भगवती देवी

विधानसभा क्षेत्र 37 – रामपुर

• बूथ 366, उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी कुन्दन – श्री धर्मपाल

• बूथ 377, प्राथमिक विद्यालय मधुपुरी – श्री मोतीराम

विधानसभा क्षेत्र 38 – मिलक

• बूथ 101, प्राथमिक विद्यालय नया भवन जयतौली – श्री राजवीर सिंह

उत्साहवर्धन और सम्मान—अभियान की सफलता की कुंजी

जिलाधिकारी ने कहा— “यदि हम उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को समय-समय पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते हैं, तो यह न केवल उनके सेवाभाव और समर्पण का सम्मान है, बल्कि प्रेरणा, ऊर्जा और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माध्यम भी है।” उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का लगभग 85% कार्य पूर्ण हो चुका है तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ये बीएलओ अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे, जिससे अभियान की गति एवं गुणवत्ता में और अधिक वृद्धि होगी।

Advertisment

कार्यक्रम के अंत में सभी बीएलओ ने सम्मान, प्रोत्साहन और आत्मीय आतिथ्य के लिए जिलाधिकारी महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी पूर्ण निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: रामपुर रजा पुस्तकालय में गीता जयंती पर श्रीमद्भागवत गीता की विशेष प्रदर्शनी शुरू, 15 दिसंबर तक चलेगी

Rampur News: रेलपथ ओवरहालिंग के लिए शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग 7 दिन के लिए बंद

Advertisment

Rampur News: यातायात माह के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

Rampur News: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने ऐतिहासिक गांधी समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि

Advertisment
Advertisment