Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की बंद पड़ी मशीन को कराया चालू, रंग रोगन कराया

रामपुर जिला अस्पताल में बंद पड़ी डायलेसिस यूनिट को सीएमएस ने शुरू करा दिया। इसके लिए रंगाई पुताई करके बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। ताकि लोग इसका फायदा उठा सकें।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर जिला अस्पताल में डायलेसिस यूनिट का निरीक्षण करते सीएमएस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  जिला अस्पताल में बनी डायलिसिस यूनिट में लंबे समय से बंद पड़ी मशीन को अस्पताल प्रशासन ने चालू करा दिया है। साथ ही यूनिट परिसर की दीवारों पर रंग रोगन, जनरेटर को भी सही कर दिया गया है। इसके अलावा यहां पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की भी जल्द ही तैनाती कराई जाएगी। जिससे कि रोगियों को डायलिसिस करने में किसी भी प्रकार की प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। 
   मालूम होगी 4 दिन पहले ही जिला अस्पताल में बनी डायलिसिस यूनिट का मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डायलिसिस यूनिट अनियमितताएं मिली थी। इस दौरान सीडीओ को जहां-तहां गंदगी भी मिली थी। उन्होंने यह सब देख काफी नाराजगी जताई थी। सीडीओ ने सीएमएस डॉ डीके वर्मा को निर्देशित किया था कि यूनिट में काफी असुविधाएं हैं।  लिहाज़ा जल्द ही इसकी देखरेख कराई जाए। इसी के चलते  गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने डायलिसिस यूनिट में खराब पड़ी एक मशीन को चालू कराया। अब यूनिट में 10 मशीन चालू हो रही है जिनका अलग-अलग शेड्यूल के हिसाब से संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सीएमएस में बिजनौर और लखनऊ से यूनिट के अधिकारियों को बुलाया। इसके बाद यूनिट के परिसर में साफ सफाई दीवारों पर रंगाई पुताई कराई गई। साथ ही यूनिट के मेन गेट के  उपर लगे बोर्ड को उतारवॉकर नया लगवाया। सीएमएस डी के वर्मा ने बताया कि  अस्पताल यूनिट परिसर में जल्द ही इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसर की  तैनाती कराई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बगदादी साहब का 240वें उर्स का कुलशरीफ का बाद समापन, सैकड़ों अकीदतमंद पहुंचे

Advertisment

Rampur News: पानी से भरे खेत में आग के शोले नजर आने से ग्रामीण हैरान, चर्चा का विषय बने खेत में उठे शोले

Rampur News: चोरी की मोटरसाइकि समेत दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश

Rampur News: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिंकारियों ने उत्तराखंड बॉर्डर का किया निरीक्षण

Advertisment

Rampur News: सावन आज से, हाईवे पर रहेगा एक महीने तक रूट डायवर्जन, शुक्रवार से सोमवार तक होगी वाहनों को दिक्कत

Advertisment
Advertisment