Advertisment

Rampur News: पानी से भरे खेत में आग के शोले नजर आने से ग्रामीण हैरान, चर्चा का विषय बने खेत में उठे शोले

रामपुर मसवासी क्षेत्र में पानी से भरे एक खेत में आग से शोले दिखने से ग्रामीण हैरान हैं। कोई इसे दैवीय शक्ति मान रहा है तो कोई इसे चमत्कार मान रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

खेत में भरे पानी में दिखता आग का गोला ।Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा के निकट बसे टांड़ा खेम गांव में गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया। गांव के जंगल में हंसराज कंबोज के पानी से भरे खेत में अचानक आग के शोले निकलते दिखाई दिए।

यह शोले आग बनकर लगातार फूटते नजर आ रहे थे इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं बच्चे पुरुष  खेत पर पहुंचे और इस दृश्य को अपनी आंखों से देखकर दंग रह गए। ग्रामीणों ने इस घटना को चमत्कार मानते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों का मानना है कि यह दैवीय शक्ति का प्रतीक है, जबकि अन्य इसे प्राकृतिक रहस्य के रूप में देख रहे हैं। आग के शोले पानी से भरे खेत में कैसे और क्यों उठे, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी,यह घटना न केवल टांड़ा खेम गांव बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस रहस्यमयी घटना के पीछे के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं।


यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: चोरी की मोटरसाइकि समेत दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश

Rampur News: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिंकारियों ने उत्तराखंड बॉर्डर का किया निरीक्षण

Rampur News: गायत्री परिवार की महिलाओं ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, दीप यज्ञ भी किया

Advertisment

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में पादुका पूजन, शिष्यों को गले लगाकर भाव विहल हुए गुरु जी

Advertisment
Advertisment