/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/pm-2025-07-10-23-17-02.jpeg)
मसवासी के बाजपुर दोराहा उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस को निर्देशित करते पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तराखंड बॉर्डर का निरीक्षण किया। स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को उत्तराखंड और रामपुर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक काशीपुर के आईजीएल गेस्ट हाउस में हुई जिसमें कावड़ यात्रा को लेकर रणनीति तय की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, स्वार उपजिलाधिकारी अमन देओल, क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे रामपुर सीमा से सटे बाजपुर के दोराहा बॉर्डर पहुंचे और कांवड़ यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने और कांवड़ यात्रा में किसी तरह की आसुविधा न हो अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वार मार्ग पर बाजपुर के दोराहा बॉर्डर से भारी वाहनों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया। बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात रहने के निर्देश दिए। दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मीटिंग के बाद तालमेल बनाकर वाहनों का रूप डायवर्जन करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गायत्री परिवार की महिलाओं ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, दीप यज्ञ भी किया
Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में पादुका पूजन, शिष्यों को गले लगाकर भाव विहल हुए गुरु जी