Advertisment

Rampur News: महात्मा गांधी स्टेडियम में तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली शुरू, बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत स्काउट और गाइड की तीन दिवसीय जनपदीय रैली-2025 का शुभारंभ महात्मा गाँधी स्टेडियम राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्काउट झंडा फहराकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को मानव सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना का संदेश दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
1002992400

जनपदीय स्काउट गाइड रैली में मार्च पास्ट की सलामी लेते जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर,  वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और भाजपा  जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार की उपस्थिति में जनपद में भारत स्काउट और गाइड की तीन दिवसीय जनपदीय रैली-2025 का शुभारंभ महात्मा गाँधी स्टेडियम राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्काउट झंडा फहराकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट से हम बच्चों में मानव सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास करते हैं।

IMG-20251106-WA0391
मार्च पास्ट करते बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जिलाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार के प्रशिक्षण से देने से राष्ट्रीय एकता की भावना और सेवा भाव का विकास किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड बलराम सिंह और सचिव भारत स्काउट गाइड ओम प्रकाश सैनी द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। 

कन्या इंटर कॉलेज खारीकूआं और राजकीय खुर्शीद बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति की।

Advertisment
IMG-20251106-WA0389
मार्च पास्ट करती छात्राएं।

इन विद्यालयों का रहा शानदार प्रदर्शन 

इसी दौरान स्काउट और गाइड की मार्च पास्ट और वर्दी की प्रतियोगिता आयोजित हुईं, जिसमें स्काउट वर्ग में जनपद के जैन इंटर कॉलेज रामपुर,सुंदर लाल इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज,चौधरी जमना दास इंटर कॉलेज बिलासपुर, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज विशारद नगर,आदर्श कृषक इंटर कालेज किरा, राजकीय इंटर कालेज पटवाई, राजकीय इंटर कॉलेज मानकपुर बंजरिया, गुरुनानक इंटर कॉलेज विलासपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेमपुर, दर्शन अकादमी जूनियर हाइस्कूल, पूर्व माधमिक विद्यालय लालपुर कला, कम्पोजिट विद्यालय नरखेड़ा ने प्रतिभाग किया।

गाइड वर्ग में कन्या इंटर कॉलेज खारीकूआ, किरण वेदी गाइड कंपनी, राजकीय जुल्फी कार बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज विद्यामंदिर समूह, रामप्रसाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नेहरू नगर पालिका डीएवी कन्या, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजकीय इंटर कॉलेज मानकपुर बंजरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमरता, राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर नें प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम में समाज सेवी अवतार सिंह ,सतपाल सिंह, सतनाम सिंह, शिव ओम शर्मा,रीता जैसवार, अनिल कुमार शर्मा, योगेंद्र पाल सिंह, लक्ष्मी यादव, गीता सैनी, रीना दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: सामूहिक विवाह के 2400 में से 300 आवेदनों का सत्यापन, 12 को होगा समारोह

Rampur News: धान की तौल नहीं होने पर भड़के किसान, मिलक मंडी समिति में प्रदर्शन

Rampur News: कलेक्ट्रेट और जिला अस्पताल में खुलेआम धुआं के छल्ले उड़ाते पकड़े गए लोग, लगा जुर्माना

Advertisment

Rampur News: स्वार सीएचसी के निरीक्षण में सीएमओ को गैर हाजिर मिले कर्मचारी, साफ सफाई भी ठीक नहीं

Advertisment
Advertisment