Advertisment

Rampur News: अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान

आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान चलाकर कई शराब बनाने वालों को पकड़ा है। शासन के निर्देश पर यह अभियान उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

अवैध शराब के साथ पकड़े लोग और आबकारी टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान व उत्तराखंड में पंचायती चुनाव के दृष्टिगत बिलासपुर में प्रवर्तन टीम मुरादाबाद, आबकारी टीम व स्थानीय पुलिस के साथ उत्तराखंड राज्य की सीमा पर स्थित ग्राम कोटा अलीनगर में छापेमारी की की गई।

जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि अभियान में एक प्लास्टिक के जरीकैन में लगभग 50 लीटर स्प्रिंट, लगभग 0.5 लीटर केरोमल, मैक्डावल ब्राण्ड के 375 एमएल धारिता के फॉर सेल इन उत्तराखण्ड के लेबल लगे हुए कुल 16 भरे हुए नकली बोतलें, मैक्डावल ब्राण्ड की हॉफ की 10 खाली शीशी, आरएस की हॉफ की 11 खाली शीशी, मैक्डावल के पौव्वे के 90 खाली शीशी, आईबी  के 5095 ढक्कन, मैक्डावल ब्राण्ड के 540 ढक्कन, आरएस के 210 ढक्कन और 12 पेटी बनाने को गत्ता व 2 अदद टच स्क्रीन मोबाईल फोन बरामद किये गये। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त पाये गये आरोपी आकाश दीप पुत्र सरवन्त सिंह व अन्य के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी की पिटाई के विरोध में काली पट्टी बांधकर राज्य कर्मचारियों ने जताया विरोध

Rampur News: उदयपुर फाइल्स फिल्म के रिलीज को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

Advertisment

Rampur news : चमरौआ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में किया पौधारोपण, बच्चों ने माता अभिभावक के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाया

Rampur News: व्यापारियों ने गृह और जलकर कम कराने को ईओ के साथ की बैठक, कहा समाधान जरूरी

Advertisment
Advertisment