/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/1111-2025-09-25-21-24-19.jpeg)
विश्व फार्मेसी दिवस पर जिला अस्पताल में गोष्ठी में मौजूद डाक्टर और फार्मेसिस्ट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन जनपद शाखा रामपुर ने विश्व फार्मेसी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर बृजेश चंद्र सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रहे।
गोष्ठी जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित हुई जिसमें फार्मासिस्टों के कार्य एवं दायित्व पर बल दिया गया। विश्व फार्मेसी दिवस की अध्यक्षता हरीश धोनी जिला अध्यक्ष तथा कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दीपक त्यागी ने किया। डिप्लोम फार्मासिस्ट के अध्यक्ष हरीश धोनी ने फार्मासिस्ट की ड्यूटी एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट दवा का भंडारण दवा का वितरण के अतिरिक्त इंजेक्शन रूम का कार्य एवं इमरजेंसी ड्यूटीज VIP ड्यूटीज पोस्टमार्टम ड्यूटीज एवं समय समय पर अन्य कार्य भी फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट करते हैं। यहां तक की प्रदेश के कई चिकित्सालय ऐसे हैं जो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में आते हैं उनमें फार्मेसी मरीज का इलाज करते हैं। उसके अतिरिक्त फार्मासिस्ट समस्त सूचनाओं का संकलन कर समय-समय पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी अपने सहभागिता करता है। परंतु विडंबना यह है कि आज भी फार्मासिस्टों की कई ऐसी समस्याएं हैं जिनको प्रदेश सरकार द्वारा हमेशा नकारा जा रहा है। वेतन विसंगति से लेकर के राइट टू प्रिस्क्रिप्शन तक पदनाम परिवर्तन जैसे कई अन्य मांगें शासन स्तर पर अटकी हुई हैं। जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
मुख्य अतिथि सीएमएस जिला चिकित्सालय रामपुर डॉ बृजेश सक्सेना ने फार्मासिस्टों को आश्वास्त किया कि फार्मासिस्ट की जो भी मांगें जनपद स्तर पर होंगी उनका निराकरण के लिए अवश्य डायरेक्टरेट एवं शासन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण कड़ी है डॉक्टर और मरीज के बीच की। फार्मासिस्टों के बिना चिकित्सालय चलाने की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है, क्योंकि फार्मासिस्ट ही एक ऐसा पद है जो अपने कार्य के अतिरिक्त अन्य सभी कार्यों का संपादन बखूबी करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी फार्मेसी शकील अहमद चीफ फार्मासिस्ट किशन सिंह सूफियल चीफ फार्मासिस्ट ललित मोहन उपाध्याय शंकर दत्त सनवाल टी. आर. त्रिपाठी आरिफ मसूद हरीश जोशी हादी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सैफनी में कंटेनर की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला और बच्चे की मौत, चार घायल
Rampur News: रामलीला महोत्सव का दसवां दिन बना भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम
Rampur News: भाजपा कार्यालय पर हुआ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का जोरदार स्वागत