Advertisment

Rampur News: रामलीला महोत्सव का दसवां दिन बना भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम

उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के ऐसे रंगों में डूबा कि हर कोई देर रात तक वहीं थम सा गया। श्रीरामलीला महोत्सव का दसवां दिन अध्यात्म, कला और भक्ति का अनूठा संगम बनकर दर्शकों की आत्मा तक उतर गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.40.44 PM

रामलीला में मंचन करते कलाकार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटनवर्क। उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के ऐसे रंगों में डूबा कि हर कोई देर रात तक वहीं थम सा गया। श्रीरामलीला महोत्सव का दसवां दिन अध्यात्म, कला और भक्ति का अनूठा संगम बनकर दर्शकों की आत्मा तक उतर गया। हजारों की भीड़ भक्ति रस में सराबोर होकर “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से वातावरण को गूंजाती रही।
सुबह 9 बजे दिन का शुभारंभ हुआ रासलीला और श्रीकृष्ण की निकुंज लीलाओं से। नटखट बालकृष्ण की माखन चोरी की छवियां, उनकी मासूम अदाएं और सजीव प्रस्तुतियां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी को आनंद और भक्ति में डुबो गईं। बच्चे जहां ठहाकों से झूम उठे, वहीं बुजुर्गों की आंखें आस्था और भावनाओं से नम हो गईं।
जैसे ही रात का परदा गिरा, रामलीला मैदान रंगीन रोशनियों, मधुर भजनों और मंत्रोच्चार से जगमगा उठा। रात 8:30 बजे वृंदावन से आए कलाकारों ने मंच संभाला और अद्भुत प्रस्तुतियों की झड़ी लगा दी।
निषाद राज से मिलन, केवट संवाद, संत मिलन, चित्रकूट निवास, सुमंत आगमन, श्रवण कथा और दशरथ निधन जैसे प्रसंगों ने दर्शकों की भावनाओं को झकझोर दिया। मंचन के हर दृश्य पर तालियों की गड़गड़ाहट और “जय श्रीराम” के नारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अजय कुमार अग्रवाल, मनोज गर्ग और सुमेश अग्रवाल का समिति की ओर से पुष्पगुच्छ, शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग, सह अध्यक्ष सुनील कुमार गोयल (सोनी ताऊ), सुभाष चन्द्र अग्रवाल (ठेकेदार), ईश्वर सरन अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता (ठेकेदार), वेद प्रकाश वर्मा, अरविन्द कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, निर्भय कुमार गर्ग, कमलेश कुमार अग्रवाल (एड.), डॉ. अजय कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, राम प्रताप सर्राफ, अनिल कुमार चौरसिया, राजीव सरन गर्ग, विनीत कुमार अग्रवाल, शान्ति शरण राठौड़, हरिओम गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, रविन्द्र कुमार मिश्रा, संजय अग्रवाल, डॉ. सुमित कुमार गोयल समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दसवें दिन की प्रस्तुतियां न केवल दर्शकों को भक्ति और भावनाओं की गहराई में ले गईं, बल्कि आने वाले दिनों के लिए उत्सुकता भी और बढ़ा गईं। निस्संदेह, रामलीला महोत्सव की यह अद्भुत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा हर दर्शक के जीवन में अविस्मरणीय स्मृतियां जोड़ रही है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: डीसीएमआईएस के खिलाफ भड़के शिक्षक, स्कूलों में जाकर प्रताड़ित करने का आरोप, बीएसओ को सौंपी शिकायत

Rampur News: भाजपा कार्यालय पर हुआ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का जोरदार स्वागत

Rampur News: मंडी समिति की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजे व्यापारी, समाधान नहीं तो आंदोलन की चेतावनी

Advertisment
Advertisment
Advertisment