/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/1003109576-2025-12-04-13-20-14.jpg)
भाषण प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राएं।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज़-5.0 के अंतर्गत राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 22 सितंबर से 90 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 दिसंबर को रसायन विज्ञान विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – "छात्र- छात्राओं में हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 108 के प्रति प्रचार, प्रसार एवं जागरूकता।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर जागृति मदान धींगरा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि महिला हेल्पलाइन महिलाओं को पुलिस, वन स्टॉप सेंटर, अस्पताल, विधिक सेवा प्राधिकरण आदि जैसे उपयुक्त प्राधिकारियों से जोड़कर, टेलीफोनिक शॉर्ट-कोड 181 के माध्यम से 24X7 आपातकालीन और गैर-आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, यह महिला कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान करती है। महिला हेल्पलाइन को गृह मंत्रालय (एमएचए) की आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली 112 (ईआरएसएस-112) हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के साथ एकीकृत किया गया है। इसके अलावा, महिला हेल्पलाइन (डब्ल्यूएचएल) को वन स्टॉप सेंटर योजना (ओएससी) और महिला सशक्तीकरण केंद्र (एचईडब्ल्यू) के साथ एकीकृत किया जा रहा है ताकि हिंसा से प्रभावित महिलाओं को निवारण सेवाओं की आवश्यकता हो।
कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबर 181 महिला हेल्पलाइन का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे सहायता और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रदान करना है। यह हेल्पलाइन एक ही नंबर के माध्यम से देश भर में महिलाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान करती है।
भाषण प्रतियोगिता में मदीहा आबाद, सुरभि मौर्य, नमीरा जुनैद तथा फैजान उस्मानी आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: मिस्र से तालीम हासिल कर लौटे मुफ़्ती क़मर अज़हरी, जताई खुशी
Rampur News: चार केंद्रों पर होगी उरद, मूंग, तिल और मूंगफली की खरीद
Rampur News: दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम
Rampur News: जनता दर्शन में जिलाधिकारी ने दिव्यांग लाभार्थी को प्रदान की ट्राईसाइकिल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)