/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/OppXzXR6u0Kp9b40cNQp.jpg)
लापता किशोर की अभिषेक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के गांव कटकिया से एक 14 वर्षीय किशोर के लापता होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि किशोर रविवार सुबह करीब 10 बजे किसी बात पर नाराज होकर घर से निकल गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी तलाशने के बावजूद जब किशोर का कोई पता नहीं चला, तो सोमवार को उन्होंने जलालाबाद थाना पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोर के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लापता किशोर की पहचान अभिषेक (पुत्र महावीर निवासी ग्राम कटकिया) के रूप में हुई है। परिजनों ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अभिषेक सुबह के समय किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गया था। उन्होंने खुद और आसपास के लोगों की मदद से उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
अभिषेक के हुलिए की बात करें तो उसकी उम्र 14 वर्ष है, रंग सांवला, कद लगभग 4 फीट, बाल छोटे और काले हैं। लापता होने के समय उसने लाल रंग की हाफ बनियान, काले-सफेद रंग की हाफ लोअर और कथई रंग की हवाई चप्पल पहनी हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जलालाबाद पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया ने बताया कि किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी अभिषेक के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत थाना जलालाबाद को सूचित करें।
परिजन अपने बेटे की सलामती के लिए चिंतित हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द उसका पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं। मामला अब क्षेत्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है, और लोग इस घटना से चिंतित हैं। पुलिस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि किशोर को सुरक्षित वापस लाया जा सके।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में पकड़ा गया हरदोई का अफीम तस्कर, जानिए कैसे और कहां करता था सप्लाई
Breaking News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत, पत्नी-बेटी घायल
Bareilly News: शाहजहांपुर एफएसडीए टीम का बरेली की दूध फैक्ट्री में छापा, नमूने लिए