/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/file-photo-of-the-deceased-2025-07-14-17-33-08.jpg)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में कांवड़ यात्रा पर निकले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुआ जब खेड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय अंकित राठौर अपने चचेरे भाई सोहेल और दोस्त विवेक के साथ बाइक से पांचाल घाट जल लेने जा रहा था। यात्रा शुरू किए उन्हें मुश्किल से एक घंटा ही हुआ था कि यह हादसा हो गया।
रात करीब 8 बजे, फर्रुखाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके चचेरे भाई सोहेल को गंभीर चोटें आईं। दोस्त विवेक को इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी। टक्कर के बाद दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सोहेल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। अंकित के परिजनों का कहना है कि वह हर साल सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पर जाता था। इस बार भी वह बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ निकला था लेकिन भगवान शिव का जल चढ़ाने की उसकी यह अंतिम यात्रा बन गई। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।