Advertisment

Shahjahanpur News : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

शाहजहांपुर के अल्हागंज में कांवड़ यात्रा पर निकले 18 वर्षीय युवक की दो बाइकों की टक्कर में मौत हो गई। हादसे में उनका चचेरा भाई घायल हुआ, जबकि एक दोस्त सुरक्षित रहा। घटना के एक घंटे पहले ही वे घर से निकले थे। आरोपी फरार हैं।

author-image
Harsh Yadav
File photo of the deceased.

मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में कांवड़ यात्रा पर निकले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुआ जब खेड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय अंकित राठौर अपने चचेरे भाई सोहेल और दोस्त विवेक के साथ बाइक से पांचाल घाट जल लेने जा रहा था। यात्रा शुरू किए उन्हें मुश्किल से एक घंटा ही हुआ था कि यह हादसा हो गया।

Advertisment

रात करीब 8 बजे, फर्रुखाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके चचेरे भाई सोहेल को गंभीर चोटें आईं। दोस्त विवेक को इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी। टक्कर के बाद दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सोहेल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। अंकित के परिजनों का कहना है कि वह हर साल सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पर जाता था। इस बार भी वह बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ निकला था लेकिन भगवान शिव का जल चढ़ाने की उसकी यह अंतिम यात्रा बन गई। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

Advertisment

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment