/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/arya-mahila-degree-college-2025-07-11-16-52-53.jpg)
प्राचार्य - डॉ रूपांशुमाला आर्य महिला डिग्री कॉलेज शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।आर्य महिला डिग्री कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रूपांशुमाला ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं के लिए 15 जुलाई प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। अब तक बीए में 110, बीएससी में 70, और बीकॉम में 50 छात्राओं का एडमिशन हो चुका है।
उन्होंने बताया कि छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर रही हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, ताकि अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।
कॉलेज प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क की सुविधा उपलब्ध है, जहां छात्राएं अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकती हैं।
प्राचार्य ने बताया कि आर्य महिला डिग्री कॉलेज उच्च शिक्षा की दिशा में लगातार कार्यरत है और हर वर्ष छात्राओं की संख्या में इज़ाफा हो रहा है। कॉलेज का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी रूप से सशक्त छात्राओं को तैयार करना है।
-प्राचार्य - डॉ रूपांशुमाला आर्य महिला डिग्री कॉलेज शाहजहांपुर
यह भी पढ़ें:-
SS College में B. Com की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 15 जुलाई तक होंगे प्रवेश
GF College ने जारी की प्रवेश सूची: BA, BSc सहित सात पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू