/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/capture-2025-07-12-19-37-39.png)
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया लोकार्पण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपदवासियों को शनिवार की शाम एक नई सौगात मिली जब शहीद संग्रहालय परिसर (छावनी परिषद) में म्यूजिकल फाउंटेन फसाड लाइटिंग और लाइट एंड साउंड शो का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को नमन के साथ हुई। इसके बाद संग्रहालय परिसर की दीवारों पर जब रोशनी की लहर दौड़ी और वीर सपूतों की गाथाएं ध्वनि व प्रकाश के माध्यम से जीवंत हुईं तो उपस्थित दर्शकों की आंखें गर्व से भर आईं । लाइट एंड साउंड शो में राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह की वीरगाथा को चित्र, संगीत और आवाज़ के समन्वय से प्रस्तुत किया गया। यह हर सप्ताहांत को आम जनता के लिए खुला रहेगा। संग्रहालय परिसर में नवनिर्मित म्यूजिकल फाउंटेन बच्चों और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है।