Advertisment

Shahjahanpur News : ऑटो में व्यापारी की जेब काटकर उड़ाए 20 हजार रुपये, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह सार्वजनिक वाहनों में भी लोगों को निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला कलान थाना क्षेत्र का है, जहां ऑटो में सफर कर रहे एक व्यापारी की जेब काटकर बदमाशों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिए।

author-image
Harsh Yadav
कलान में कटी जेब को दिखाते प्रेम सिंह

कलान में कटी जेब को दिखाते प्रेम सिंह Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह सार्वजनिक वाहनों में भी लोगों को निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला कलान थाना क्षेत्र का है, जहां ऑटो में सफर कर रहे एक व्यापारी की जेब काटकर बदमाशों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने कलान थाने में इस संबंध में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़ित व्यापारी की पहचान फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैनिक नगर निवासी प्रेम सिंह यादव के रूप में हुई है। प्रेम सिंह यादव की कलान में मकरंद सिंह इंटर कॉलेज के पास बारदाने की दुकान है। शनिवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर फर्रुखाबाद से ऑटो में बैठकर वापस कलान जा रहे थे। ऑटो जब मिर्जापुर के जरियनपुर तिराहे के पास पहुंचा, तभी एक युवक आकर ऑटो में उनके पास बैठ गया।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के

थोड़ी दूरी तय करने के बाद मावा मंडी के पास वह युवक अचानक ऑटो से उतर गया, और वहां पहले से बाइक लिए खड़े एक अन्य युवक के साथ तेजी से निकल गया। व्यापारी को कुछ शक तो हुआ, लेकिन जब उन्होंने अपनी पैंट की जेब देखी तो उनके होश उड़ गए। उनकी जेब कटी हुई थी और उसमें रखे 20 हजार रुपये गायब थे।पीड़ित व्यापारी ने तुरंत कलान थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला सुनियोजित चोरी का लग रहा है। बदमाशों ने पहले से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने ऑटो स्टैंड व प्रमुख रास्तों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  बिहार चुनाव से पहले जदयू में हलचल, नीतीश कुमार ने बुलाई आपात बैठक

यह भी पढ़ें:- NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

Advertisment
Advertisment