Advertisment

शाहजहांपुर में 24 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी,

शहर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती निधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली से लौटी थी और कोचिंग संस्थान में शुरू की थी नई नौकरी। पुलिस कर रही जांच।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
A girl who returned from Delhi committed suicide

मृतका की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना आरसी मिशन क्षेत्र में शनिवार (12 जुलाई 2025) शाम एक 24 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और परिवार गहरे सदमे में है। मृतका की पहचान ख्वाजा फिरोज निवासी निधी के रूप में हुई है।निधी पिछले दो सालों से दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी। वह तीन दिन पहले ही अपने घर शाहजहांपुर लौटी थी और यहां एक कोचिंग संस्थान में उसने नई नौकरी शुरू की थी। परिवार के अनुसार, निधी एक होनहार छात्रा थी, जिसने बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी। वह पहले हरदोई में एक बैंक में भी काम कर चुकी थी और पुलिस भर्ती परीक्षा भी दे चुकी थी, जिससे पता चलता है कि वह मेहनती और महत्वाकांक्षी थी।

Advertisment

सत्संग गए थे परिजन, घर में अकेली थी निधी

यह हृदय विदारक घटना उस समय हुई, जब निधी के पिता यशपाल और मां सरोजनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार शाम सत्संग सुनने गए थे। निधी घर में अकेली थी। परिजनों के जाने से पहले निधी ने सभी को चाय पिलाई थी और सब कुछ सामान्य लग रहा था। परिवार इस साल निधी की शादी की योजना बना रहा था, जिससे उनके भविष्य की उम्मीदें जुड़ी थीं।

बच्चों ने दी सूचना, पुलिस जाँच में जुटी

Advertisment

सत्संग से लौटे परिवार के छोटे बच्चों ने जब निधी के कमरे में उसका शव फंदे से लटका देखा, तो उन्होंने तुरंत उसके पिता को फोन पर सूचित किया। आनन-फानन में परिवार घर पहुंचा और शव को नीचे उतारा। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार भी किसी तरह के विवाद या परेशानी से इनकार कर रहा है।

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

Advertisment

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment