/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/a-girl-who-returned-from-delhi-committed-suicide-2025-07-13-15-51-00.jpg)
मृतका की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना आरसी मिशन क्षेत्र में शनिवार (12 जुलाई 2025) शाम एक 24 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और परिवार गहरे सदमे में है। मृतका की पहचान ख्वाजा फिरोज निवासी निधी के रूप में हुई है।निधी पिछले दो सालों से दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी। वह तीन दिन पहले ही अपने घर शाहजहांपुर लौटी थी और यहां एक कोचिंग संस्थान में उसने नई नौकरी शुरू की थी। परिवार के अनुसार, निधी एक होनहार छात्रा थी, जिसने बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी। वह पहले हरदोई में एक बैंक में भी काम कर चुकी थी और पुलिस भर्ती परीक्षा भी दे चुकी थी, जिससे पता चलता है कि वह मेहनती और महत्वाकांक्षी थी।
सत्संग गए थे परिजन, घर में अकेली थी निधी
यह हृदय विदारक घटना उस समय हुई, जब निधी के पिता यशपाल और मां सरोजनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार शाम सत्संग सुनने गए थे। निधी घर में अकेली थी। परिजनों के जाने से पहले निधी ने सभी को चाय पिलाई थी और सब कुछ सामान्य लग रहा था। परिवार इस साल निधी की शादी की योजना बना रहा था, जिससे उनके भविष्य की उम्मीदें जुड़ी थीं।
बच्चों ने दी सूचना, पुलिस जाँच में जुटी
सत्संग से लौटे परिवार के छोटे बच्चों ने जब निधी के कमरे में उसका शव फंदे से लटका देखा, तो उन्होंने तुरंत उसके पिता को फोन पर सूचित किया। आनन-फानन में परिवार घर पहुंचा और शव को नीचे उतारा। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार भी किसी तरह के विवाद या परेशानी से इनकार कर रहा है।