Advertisment

Shahjahanpur News :दिल्ली इलाज के लिए जा रहे 92 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन में मौत, गोंडा स्टेशन पर गिरने के बाद बिगड़ी हालत

गोंडा जिले के रहने वाले 92 वर्षीय हरीश चंद्र कुशवाहा की ट्रेन शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन पर पहुंची, तो हरीश चंद्र कुशवाहा की हालत और ज्यादा गंभीर हो गई। इस पर तुरंत जीआरपी को सूचना दी गई।

author-image
Harsh Yadav
स्टेशन शाहजहांपुर

स्टेशन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

गोंडा जिले के रहने वाले 92 वर्षीय हरीश चंद्र कुशवाहा की ट्रेन यात्रा के दौरान मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ मऊ अंबाला ट्रेन से दिल्ली के पहाड़गंज स्थित घर इलाज के लिए जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, यात्रा की शुरुआत में ही गोंडा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय वे गिर गए और घायल हो गए। स्टेशन पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रेन में बैठा दिया गया।सीतापुर पहुंचने पर बुजुर्ग की तबीयत और बिगड़ गई। वहां ट्रेन को कुछ देर रोका गया और स्टेशन पर मौजूद डॉक्टर से इलाज कराया गया। डॉक्टर ने उन्हें जल्द से जल्द दिल्ली ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी। परिवार ने डॉक्टर की सलाह मानते हुए यात्रा जारी रखी।

हालांकि, जब ट्रेन शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन पर पहुंची, तो हरीश चंद्र कुशवाहा की हालत और ज्यादा गंभीर हो गई। इस पर तुरंत जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी पुलिस ने बुजुर्ग को ट्रेन से उतारकर पास के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जीआरपी इंस्पेक्टर रेहान अली ने घटना की पुष्टि की है। परिजनों ने बताया कि दिल्ली के पहाड़गंज में उनका दूसरा मकान है और वहीं इलाज के उद्देश्य से वे जा रहे थे। बुजुर्ग की मौत से परिवार में गहरा शोक है। यह घटना यात्रियों की सुरक्षा और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाओं की आवश्यकता को लेकर कई सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जेल में विधिक साक्षरता शिविर, बंदियों को बताए गए कानूनी अधिकार

ब्रेकिंग न्यूज: शाहजहांपुर में एडीएम प्रशासन संजय पांडेय का तबादला, प्रयागराज भेजे गए, सहारनपुर से आएंगे रजनीश मिश्रा

Advertisment

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

शाहजहांपुर न्यूज: ह्यूमन पेंटिंग बनाकर जीवंतता को भी दर्शाती हैं सीबीएसई 12वीं की टापर शुभ्या शुक्ला

Advertisment
Advertisment