/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/ak7ia54JapLUFqneiMHp.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
कहते हैं मेहनत और लगन अगर सच्चे दिल से की जाए तो सफलता कदम चूमती है। यह साबित कर दिखाया है शहर की होनहार छात्रा शुभ्या शुक्ला ने जिसने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में मानविकी वर्ग (Humanities) से उत्तीर्ण होकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शुभ्या जयपुरिया स्कूल की छात्रा हैं और उनकी इस कामयाबी से न केवल स्कूल और परिवार बल्कि पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है।
शुभ्या शुरू से ही एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा रही हैं। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ-साथ उन्हें मानव चित्रकला (ह्यूमन पेंटिंग) में विशेष रुचि है। उनके बनाए गए चित्र भावनाओं को जीवंतता के साथ दर्शाते हैं जो उनके संवेदनशील और रचनात्मक व्यक्तित्व को उजागर करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/y1MY3iRUObvsih1JCUvu.jpg)
शुभ्या के पिता पंकज शुक्ला संजय कुमार सरस्वती कॉलेज में अध्यापक हैं और मां बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं। शिक्षा के प्रति घर में शुरू से ही अनुशासन और प्रेरणा का वातावरण रहा है। शुभ्या ने स्वयं को पढ़ाई के प्रति पूरी तरह समर्पित रखते हुए रोजाना लगभग पाँच घंटे नियमित अध्ययन किया। पिता पंकज शुक्ला ने बताया हमने बेटी की शिक्षा के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया। जो भी किताबें गाइड या अतिरिक्त सामग्री उसने मांगी, हमने तुरन्त दी। हमें उसकी लगन पर भरोसा था और अब उसकी मेहनत रंग लाई है। मां ने मुस्कुराते हुए कहा मेरी बेटी ज़िद्दी है। जब कोई लक्ष्य तय करती है तो उसे पूरा करके ही मानती है। हमें पूरा विश्वास है कि वह एक दिन IAS बनकर देश का नाम रोशन करेगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/HC99G3MbcUgbyApYHuuI.jpg)
जयपुरिया स्कूल के प्राचार्य ने कहा
शुभ्या शुरू से ही अनुशासित रचनात्मक और मेहनती छात्रा रही हैं। उन्होंने केवल अकादमिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपना बेहतर योगदान दिया है। हमें गर्व है कि हमारी छात्रा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। शुभ्या अब यूपीएससी की तैयारी में जुटने की योजना बना रही हैं। वह कहती हैं, “मेरा सपना है कि मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाऊं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करूं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिता
जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us