/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/6291828889516885932-2025-07-05-18-40-46.jpg)
मृतक का फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जैतीपुर थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में किसान की जान चली गई। 38 वर्षीय दिलबाग सिंह की उस समय मौत हो गई, जब वे अपने मकान के सामने लगे आम के पेड़ से फल तोड़ रहे थे। इसी दौरान वे हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस पेड़ पर दिलबाग आम तोड़ रहे थे, उसके पास से 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। बारिश की वजह से पेड़ के आसपास पानी जमा था, जिससे करंट पेड़ में उतर आया। जैसे ही दिलबाग ने पेड़ को छुआ, उन्हें तेज करंट लगा और वे वहीं गिर पड़े।परिजन घटना की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दिलबाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिलबाग सिंह एक मेहनती किसान थे और अपने परिवार की आजीविका खेती के जरिए चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी हरपिंदर जीत कौर और तीन साल का बेटा गुरमनदीप सिंह है। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।परिजनों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है ताकि दिलबाग की पत्नी और बेटे का भविष्य सुरक्षित हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि हाइटेंशन लाइन पहले से ही पेड़ को छू रही थी, लेकिन बिजली विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।यह हादसा एक बार फिर बिजली सुरक्षा की अनदेखी और विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। यदि समय रहते हाइटेंशन लाइन को ठीक किया जाता तो शायद एक जान बच सकती थी।
यह भी पढ़ें:-
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश