/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/img-20250701-wa0049-2025-07-02-12-43-07.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। डॉक्टर्स डे के अवसर पर जनपद में कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर चिकित्सकों के योगदान को सराहा गया।
उड़ान एक उम्मीद संस्था की ओर से संस्था कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने प्रतीक चिह्न प्रदान कर तथा उपाध्यक्ष डॉ. दीपा दीक्षित ने पटका ओढ़ाकर सीएमओ का सम्मान किया। साथ ही एसीएमओ डॉ. पीपी श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोनिया गुप्ता, शैली गुप्ता और मीडिया प्रभारी रश्मि गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सत्यानंद अस्पताल के चिकित्सकों डॉ. एसपी मिश्रा, डॉ. सौरभ मिश्रा और डॉ. गौरव मिश्रा को रेडक्रॉस का मेडल पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सचिव डॉ. विजय जौहरी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. उस्मान, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. विनोद मिश्रा व पवन सक्सेना आदि की उपस्थिति रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/karayalya-ma-cakatasaka-thavasa-ka-avasara-para-saemao-da-vavaka-mashara-ka-bka-thakara-bthhaii-thata-uugdhana-eka-u_bc986fbaa44937f8d9cf9fd8f52e865f-2025-07-02-12-44-20.jpeg)
इसी क्रम में राउंड टेबल और शाहजहांपुर लेडीज सर्किल द्वारा आयोजित भव्य समारोह में कुल 25 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अक्षत सक्सेना व अंकिता सक्सेना ने जानकारी दी कि डॉक्टरों को समाज के प्रति उनके समर्पण, सहानुभूति और सेवा भाव के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रवि मोहन और डॉ. संगीता मोहन को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोजन में चार्टर अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, लक्ष्य चड्ढा, शांतनु वर्मा, राघव खंडेलवाल, कनिका खंडेलवाल, अक्षय अग्रवाल, वांशिक अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।डॉक्टर्स डे पर आयोजित इन कार्यक्रमों ने न केवल चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाया बल्कि समाज में उनके प्रति सम्मान और विश्वास को और प्रगाढ़ किया।
यह भी पढ़ें:
स्कूल चलो अभियान के तहत मदरसा नुरुल हुदा के बच्चों ने निकाली रैली, BEO ने दिखाई झंडी
MLA अरविन्द कुमार सिंह ने DM को सौंपा पत्र, खाद वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग
शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR
शाहजहांपुर को मिलीं 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण रूटों पर जल्द शुरू होगा संचालन
Shahjahanpur News: परिषदीय स्कूलों में 263 सरप्लस शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला, परिषद ने जारी की सूची