/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/1234567-2025-07-03-19-01-57.png)
सांप के डसने से किसान की मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवादा दरोबस्त में एक दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय किसान राधेश्याम की सांप के डसने से मौत हो गई। राधेश्याम बटाई पर खेती करते थे और बुधवार की सुबह रोज की तरह खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे। लेकिन जब दोपहर तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। परिवार के लोगों ने जब खेत में जाकर उनकी तलाश की तो वे वहां बेसुध हालत में पड़े मिले। उनके पैर पर सांप के डसने के निशान साफ नजर आ रहे थे। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है।राधेश्याम की पत्नी ब्रह्मादेवी का निधन कुछ समय पहले लॉकडाउन के दौरान बीमारी की वजह से हो गया था। अब राधेश्याम की असमय मौत से परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके तीन बेटे मुनिश कुमार नन्हे और सत्यदेव खेती-बाड़ी कर परिवार की जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। पिता की मौत से तीनों बेटों और पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए जिससे वे इस कठिन समय में संभल सकें। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि ग्रामीण इलाकों में सांप के काटने जैसी घटनाएं कितनी जानलेवा हो सकती हैं और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें:-
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश