Advertisment

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत

शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव नवादा दरोबस्त में वर्षीय किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

author-image
Harsh Yadav
1234567

सांप के डसने से किसान की मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवादा दरोबस्त में एक दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय किसान राधेश्याम की सांप के डसने से मौत हो गई। राधेश्याम बटाई पर खेती करते थे और बुधवार की सुबह रोज की तरह खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे। लेकिन जब दोपहर तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। परिवार के लोगों ने जब खेत में जाकर उनकी तलाश की तो वे वहां बेसुध हालत में पड़े मिले। उनके पैर पर सांप के डसने के निशान साफ नजर आ रहे थे। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है।राधेश्याम की पत्नी ब्रह्मादेवी का निधन कुछ समय पहले लॉकडाउन के दौरान बीमारी की वजह से हो गया था। अब राधेश्याम की असमय मौत से परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके तीन बेटे मुनिश कुमार नन्हे और सत्यदेव खेती-बाड़ी कर परिवार की जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। पिता की मौत से तीनों बेटों और पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए जिससे वे इस कठिन समय में संभल सकें। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि ग्रामीण इलाकों में सांप के काटने जैसी घटनाएं कितनी जानलेवा हो सकती हैं और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें:-

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Advertisment
Advertisment