Advertisment

Shahjahanpur News : अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा न्यायालय

शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवक निवासी ग्राम बरई, थाना शमशाबाद, जनपद फर्रुखाबाद को ग्राम अफतियापुर से पल्हरई की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।

author-image
Harsh Yadav
अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद केथाना जलालाबाद पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी रजनीश पुत्र हरपाल, निवासी ग्राम बरई, थाना शमशाबाद, जनपद फर्रुखाबाद को ग्राम अफतियापुर से पल्हरई की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी सुबह लगभग 11:26 बजे की गई, जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। तलाशी के दौरान रजनीश के पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियार अपने पास रखने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जलालाबाद में मु00सं0 236/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा गया।पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- 

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बड़ा लोन घोटाला: एक ही जमीन पर तीन बैंकों से लिया कर्ज

Advertisment

Operation Sindoor: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दिया करारा जवाब, शाहजहांपुर में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

Advertisment
Advertisment