Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

शाहजहांपुर शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पारिवारिक कलह और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोपों को उजागर किया है। मृतका की पहचान राजिंदर कौर के रूप में हुई।

author-image
Harsh Yadav
मृतका राजिंदर कौर   फाइल फोटो

मृतका राजिंदर कौर फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पारिवारिक कलह और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोपों को उजागर किया है। मृतका की पहचान राजिंदर कौर के रूप में हुई है, जिनकी शादी करीब 12 वर्ष पहले हरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति से हुई थी। हरप्रीत सऊदी अरब में बतौर मैकेनिकल टेक्नीशियन कार्यरत है और छह दिन पहले ही भारत लौटा था।मंगलवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ। जिसके बाद राजिंदर ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजिंदर के पिता तरसेम सिंह ने बेटी की मौत को आत्महत्या नहींबल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि बेटी की शादी के बाद से ही उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पहले भी हरप्रीत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ थालेकिन बाद में पारिवारिक समझौते के तहत राजिंदर को ससुराल भेज दिया गया। तरसेम सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि हरप्रीत लगातार दहेज की मांग करता था और दूसरी शादी करने की धमकी देता रहता था। उनका यह भी दावा है कि बेटी को जहरीला पदार्थ जबरन पिलाया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।इस दुखद घटना ने एक बार फिर से दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामलों को उजागर कर दिया है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है।

यह भी पढ़ें:- 

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बड़ा लोन घोटाला: एक ही जमीन पर तीन बैंकों से लिया कर्ज

शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां

Advertisment

रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

शाहजहांपुर में बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष: वक्फ संपत्तियों पर अब नहीं चलेगा निजी एजेंडे का खेल

Advertisment
Advertisment