/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/Pyy5z3uwDLTx2OwdhbHV.jpg)
मृतका राजिंदर कौर फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पारिवारिक कलह और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोपों को उजागर किया है। मृतका की पहचान राजिंदर कौर के रूप में हुई है, जिनकी शादी करीब 12 वर्ष पहले हरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति से हुई थी। हरप्रीत सऊदी अरब में बतौर मैकेनिकल टेक्नीशियन कार्यरत है और छह दिन पहले ही भारत लौटा था।
राजिंदर के पिता तरसेम सिंह ने बेटी की मौत को आत्महत्या नहींबल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि बेटी की शादी के बाद से ही उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पहले भी हरप्रीत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ थालेकिन बाद में पारिवारिक समझौते के तहत राजिंदर को ससुराल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बड़ा लोन घोटाला: एक ही जमीन पर तीन बैंकों से लिया कर्ज
शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां
रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन
शाहजहांपुर में बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष: वक्फ संपत्तियों पर अब नहीं चलेगा निजी एजेंडे का खेल