Advertisment

Shahjahanpur News: रिश्तेदारी में रह रही किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र जलालाबाद के पीड़ित पिता ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें नाबालिक को भागने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रहा है।

author-image
Harsh Yadav
किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले

किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गये Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । तिलहर क्षेत्र के मूल निवासी हाल निवासी गांव थाना क्षेत्र जलालाबाद के पीड़ित पिता ने थाना जलालाबाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वो मूल निवासी ग्राम रैना थाना तिलहर का है। अभी कुछ समय पूर्व ही अपने रिश्तेदारी में ग्राम मझेरेवा मगटोरा मे परिवार सहित रहने आया है। उसकी पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष को पिन्टू पुत्र रोशन व सुरजीत उर्फ टिकूं व अजीत पुत्रगण रोशन नि० ग्राम रिउना थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली व मंजीत उर्फ लालू पुत्र शिवसहाय नि० ग्राम रैना थाना तिलहर जिला (शाह०) व शिवपाल पुत्र हरद्वारी नि० ग्राम रपरा म० मगटोरा थाना जलालाबाद व भानू पुत्र शेर सिंह नि० ग्राम रुद्रपुर नवादा थाना गढिया रंगीन जिला (शाह०) बहला फुसलाकर उसके घर से ले गए। उसकी पुत्री नाबालिक उम्र लगभग 16 वर्ष है।

12000 रुपये नगद लेकर उपरोक्त लोगो के साथ दिनांक 7/06/2025 की रात मे घर से चली गई। और अपने साथ एक मोबाइल जिसमे एयरटेल की सिम भी ले गई।। वही थाना जलालाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद किशोरी की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिये और आरोपियों की तलाश शुरू की है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

Advertisment

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Advertisment
Advertisment