Advertisment

Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

पुवायां। दुष्कर्म के बाद युवती के गर्भवती होने के मामले में क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने को पुलिस को दी तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री ने पेट दर्द की शिकायत की थी। वह इलाज के लिए पुत्री को डॉक्टर के पास ले गईं तो पता चला कि पुत्री गर्भवती है।

author-image
Harsh Yadav
दुष्कर्म

दुष्कर्म Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना पुवायां में  दुष्कर्म के बाद युवती के गर्भवती होने के मामले में आरोपी युवक का सोमवार को चालान कर दिया गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 30 मई को पुलिस को दी तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री ने पेट दर्द की शिकायत की थी। वह इलाज के लिए पुत्री को डॉक्टर के पास ले गईं तो पता चला कि पुत्री गर्भवती है। घर आने के बाद पुत्री से जानकारी ली तो पुत्री ने बताया था कि 47 वर्षीय सुरेश ने लगभग ढाई माह पूर्व उसे झोपड़ी में पकड़ लिया था और दुष्कर्म किया था।आरोपी के धमकी देने के कारण उसने दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को नहीं दी थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने 30 मई को ही रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मेडिकल में पीड़िता का आयु 19 वर्ष पाई गई थी। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि सुरेश को रविवार रात जेबा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया था। सोमवार को आरोपी का चालान कर दिया गया। कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मेडिकल में डीएनए सैंपल लिया गया है। डीएनए सैंपल से मिलान कराने के बाद जो रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः-

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह

जानिए, शाहजहांपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Advertisment

नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर

Advertisment
Advertisment