Advertisment

Shahjahanpur News: हरिद्वार में बस से टकराकर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

हरिद्वार में बस से टकराकर घायल हुए फीलनगर निवासी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पहले बरेली और फिर लखनऊ रेफर किया गया था लेकिन कटरा सीएचसी में रात्रि इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

author-image
Harsh Yadav
मृतक फाइल फोटो

मृतक रंजीत सिँह का फाइल फोटो Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

उत्तराखंड के हरिद्वार में बस से टकराकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा पहली जून को हुआ था, जब क्षेत्र के गांव फीलनगर निवासी 42 वर्षीय रंजीत सिंह किसी कार्यवश हरिद्वार गए थे और वहीं एक बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां कई दिनों तक उनका इलाज चलता रहा, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। शनिवार रात हालत और बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

लखनऊ ले जाते समय उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई, जिसके चलते रात्रि करीब एक बजे रंजीत सिंह को कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।सूचना पर कटरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भेज दिया। रंजीत सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें:-

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment

शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र

Advertisment
Advertisment