/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/VUUSXuQnm346UY6fATYk.jpg)
मृतक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के कटरा थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव निवासी एक युवक की शनिवार को दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। युवक रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुड़िया गांव निवासी बृजेश (22) पुत्र रामभरोसे शनिवार की सुबह किसी काम से कटरा जा रहे थे। कटरा जाने के लिए उन्होंने कसरक हॉल्ट के पास स्थित रेलवे लाइन पार करने का रास्ता चुना। बताया जा रहा है कि वह अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहे थे, इसी दौरान अचानक सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बृजेश की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : दसवीं वर्षगांठ पर जरूरतमंद को बांटे उपहार, काटा केक
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : अंडर-14 ट्रायल में उभरी भविष्य की उम्मीदें , रजी उल्ला को मिला सम्मान
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे की लाश देख माता-पिता और अन्य परिजन बेसुध हो गए। गांव में मातम पसर गया। स्वजनों के अनुसार, बृजेश मेहनती और मिलनसार युवक था। वह अक्सर अपने छोटे-मोटे काम से कटरा आता-जाता रहता था।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पति ने पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : दोपहिया वाहनों के चालान से व्यापारी नाराज़, आंदोलन की चेतावनी